Advertisement
रांची : शहरी विकास में सहभागी बनें निवेशक : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
नगर विकास एवं इलेट्स टेक्नोमीडिया ने शहरी विकास सम्मेलन का किया आयोजन भारत में तीन देशों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत झारखंड में किये जा रहे कार्यों को सराहा रांची : राज्य में शहरीकरण के कार्य में पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखा जा रहा है. देश के 100 टॉप शहरों की सूची में राज्य के […]
नगर विकास एवं इलेट्स टेक्नोमीडिया ने शहरी विकास सम्मेलन का किया आयोजन
भारत में तीन देशों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत झारखंड में किये जा रहे कार्यों को सराहा
रांची : राज्य में शहरीकरण के कार्य में पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखा जा रहा है. देश के 100 टॉप शहरों की सूची में राज्य के कई शहर शामिल हैं. आम आदमी को प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजनाएं लागू की जा रही हैं.
यह बात राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कही. वह शुक्रवार को नगर विकास एवं इलेट्स टेक्नोमीडिया द्वारा होटल बीएनआर में आयोजित शहरी विकास सम्मेलन में बोल रही थीं. उन्होंने निवेशकों से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपील करते हुए कहा कि एचईसी क्षेत्र में 656.3 एकड़ जमीन पर स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य चल रहा है.
वहां बनाये जा रहे झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, कन्वेंशन सेंटर, अर्बन सिविक टाॅवर और आवासीय भवनों में विश्व स्तर की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने निवेशकों से राज्य के शहरी विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया.
भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने झारखंड में किये जा रहे भवनों के निर्माण पर विस्तृत प्रजेंटेशन दिया. कहा कि भवनों में तमाम अत्याधुनिक जरूरतों के साथ पर्यावरण, जल और ऊर्जा संरक्षण के सभी उपाय किये गये हैं. उद्योग सचिव के रविकुमार ने उद्योग और शहरों के बीच के संबंध पर जानकारी साझा की.
नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय वर्णवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की रूपरेखा और सरकार की तैयारी को निवेशकों के समक्ष रखा. तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव अजय मिश्रा ने रिन्यूएबल एनर्जी की ओर आगे बढ़ने में तेलंगाना सरकार द्वारा किये गये कार्याें की जानकारी दी.
कार्यक्रम में यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक चरण सिंह ने शहरी विकास में बैंक की ओर से सहयोग करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल, रांची के नगर आयुक्त मनोज, जालंधर स्मार्ट सिटी के प्रमंडलीय आयुक्त बी पुरुषार्थ, रायपुर के नगर आयुक्त शिव अनंत तयाल, चेन्नई स्मार्ट सिटी के सीईओ राज चेरूबल, कर्नाटक के अधिकारी सीपी नारायण स्वामी, जम्मू कश्मीर के अधिकारी अमित शर्मा, यूपी के अधिकारी पीके श्रीवास्तव, एलएनटी के जे बैंकटेस, हनीवेल के असीम जोशी समेत अन्य मौजूद थे.
सरकारी योजनाओं में पूंजी लगायें निवेशक : मंत्री
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों का चयन कर उनको आवास देने की दिशा में कार्य कर रही है. सरकार की नीति गरीबों को सुनियोजित कॉलोनियों में घर देने की है. पूंजी निवेशक आगे आकर आइएसबीटी और ट्रांसपोर्ट नगर को पीपीपी मोड पर बनाने में दिलचस्पी दिखायें.
अर्जेंटीना के 91 प्रतिशत शहरों में स्मार्ट सिटी पर हो रहा है काम
भारत में अर्जेंटीना के राजदूत डैनियल चुबचरू ने कहा कि कृषि प्रधान देश होते हुए भी अर्जेंटीना को शहरीकरण की जरूरत पड़ी. वहां शहरीकरण नीति लागू कर सरकार सबके हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. अर्जेंटीना में 91 प्रतिशत शहरों में स्मार्ट सिटी और अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है.अर्जेंटीना में स्मार्ट सिटी पब्लिक सेंटर के रूप में प्रचलित है.
पर्यावरण का ध्यान रख कोरिया में होता है शहरों का विकास
कोरिया के राजदूत शीन बोंकगील ने कहा कि कोरिया में शहरी विकास तेजी से हो रहा है. पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए वहां के शहरों का विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सीख देने और मार्गदर्शन देनेवाले राज्य के रूप में उभरा है. कोरिया में अगले महीने सितंबर में स्मार्ट सिटी एक्सपो का आयोजन किया जायेगा. उसमें झारखंड हिस्सेदारी करे.
2022 तक बैंकाक पूरी तरह हो जायेगा स्मार्ट
थाइलैंड की भारत में उच्चायुक्त सेविया सांतिपित्कस ने कहा कि शहरों के क्षमता विकास में आर्थिक विकास एक कड़ी है. थाइलैंड में अगले 20 साल की जरूरतों और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए शहरीकरण का काम किया जाता है. थाइलैंड की राजधानी बैंकाक 2022 तक पूरी तरह स्मार्ट बना दी जायेगी. इसमें स्मार्ट सिटी, स्मार्ट कनेक्टिविटी, स्मार्ट ह्यूमन राइट्स आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement