Advertisement
रांची : स्टेशन के दूसरे गेट के लिए दूसरी बार जमीन अधिग्रहण
रांची : रांची रेलवे स्टेशन तक एप्रोच रोड बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मामला फंस गया है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण दूसरी ओर से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. सड़क निर्माण के लिए 61 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है. जिस जमीन का अधिग्रहण किया जाना […]
रांची : रांची रेलवे स्टेशन तक एप्रोच रोड बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर मामला फंस गया है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण दूसरी ओर से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. सड़क निर्माण के लिए 61 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है. जिस जमीन का अधिग्रहण किया जाना था, जब भू-अर्जन कार्यालय द्वारा जांच करायी गयी, तो पाया गया कि 61 डिसमिल जमीन में से 14 डिसमिल जमीन पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है. इस बारे पथ निर्माण विभाग को जानकारी नहीं है.
पथ निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क को बनाया जाना है. दूसरी बार अधिग्रहण प्रक्रिया में संशोधन करते हुए 47 डिसमिल जमीन अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
पर, जिला भू-अर्जन के पास पर्याप्त राशि नहीं है, जिस वजह से सेक्शन-19 भी जारी नहीं किया जा सका है. पिछले एक साल से फंड नहीं मिलने के कारण भूमि अधिग्रहण का मामला लटका हुआ है. भू-अर्जन कार्यालय ने संबंधित विभाग से राशि की मांग की है. लेकिन, फंड के नहीं मिलने से सड़क निर्माण कार्य बाधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement