13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : चौथे दिन भी झामुमो का हंगामा, कांग्रेस रही दूर

रांची : माॅनसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को स्थानीय व नियोजन नीति को लेकर झामुमो ने हंगामा किया, लेकिन कांग्रेस नेताओं इससे दूरी बनाये रखी. हालांकि, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी स्थानीय नीति के विरोध के दौरान झामुमो नेताओं के साथ वेल में गये. परंतु कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सुखदेव भगत व […]

रांची : माॅनसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को स्थानीय व नियोजन नीति को लेकर झामुमो ने हंगामा किया, लेकिन कांग्रेस नेताओं इससे दूरी बनाये रखी. हालांकि, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी स्थानीय नीति के विरोध के दौरान झामुमो नेताओं के साथ वेल में गये. परंतु कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सुखदेव भगत व बादल अपनी सीट पर बैठे रहे.
कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि लगातार दूसरे दिन भी सदन में जनता के सवाल नहीं आ पाये. पहली पाली में हंगामे के बीच सिर्फ 28 मिनट ही सदन की कार्यवाही चली. कार्यवाही 11.01 मिनट पर प्रारंभ हुई. झामुमो विधायक जगन्नाथ महतो व दीपक बिरुआ ने शिक्षक, दारोगा व इंजीनियर की नियुक्ति में 70 प्रतिशत बाहरी की बहाली होने को लेकर कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया. इसे स्पीकर दिनेश उरांव ने अमान्य करार दिया. इसके बाद झामुमो विधायक विरोध करते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. हंगामा होने पर स्पीकर ने 11.18 बजे सदन की कार्यवाही 11.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद दोबारा कार्यवाही 11.49 बजे शुरू हुई.
इस दौरान भी झामुमो विरोध करने लगे. हंगामे के बीच दामोदर घाटी निगम, झारखंड शिक्षा परियोजना पर्षद, झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद व झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. इसके बाद स्पीकर ने 12.00 बजे सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
रात्रि पाली में कार्य कर सकेंगी महिलाकर्मी
रांची : विधानसभा में गुरुवार को कारखाना (झारखंड संशोधन) विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी गयी. इसके तहत महिलाकर्मियों को रात्रि पाली में काम करने की अनुमति दे दी गयी है. वहीं, संशोधन विधेयक के जरिये अधिकाल कार्य में (अोवर टाइम) विमुक्ति की सीमा पहले प्रति तिमाही 50 घंटे के स्थान पर प्रति माह 50 घंटे कर दी गयी है.
सरकार का मानना है कि नये संशोधन से महिला व पुरुष कामगारों को जीवनयापन के समान अवसर मिलेंगे तथा विभिन्न कारखानों में अोवर टाइम के इच्छुक श्रमिकों के आय में वृद्धि होगी. दूसरी अोर कारखाना प्रबंधनों को अपने उत्पादन के लक्ष्य का निर्धारण कर इसे प्राप्त करने में सुगमता होगी.
रांची : सकारात्मक वार्ता नहीं होने से हड़ताल जारी रखेगा संघ
रांची : झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले राज्य भर से आये सैकड़ों कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने चरणबद्ध आंदोलन के दौरान आरसीएच परिसर, नामकुम में विरोध प्रदर्शन किया. विभागीय अधिकारियों से सकारात्मक वार्ता नहीं होने की स्थिति में संघ ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है. इधर, राज्य मुख्यालय में कार्यरत एनएचएम कर्मी व अधिकारी विरोध स्वरूप शुक्रवार को कार्यालय नहीं आयेंगे.
जिलों में भी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. संघ की अोर से आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, सुप्रिया कुमारी, उपाध्यक्ष अभय कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, प्रमंडलीय अध्यक्ष दिवाकर अंबष्ठ व बोकारो जिला अध्यक्ष जय प्रकाश नायक कर रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel