24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वोकेशनल कोर्स से स्नातक करनेवाले कर सकेंगे बीएड

रांची : राज्य में वोकेशनल कोर्स के तहत स्नातक करने वाले विद्यार्थी अब बीएड कर सकते हैं. रांची विवि द्वारा इस संबंध में सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. बीएड में नामांकन को लेकर चल रही काउंसेलिंग में वोकेशनल विषयों से स्नातक करने विद्यार्थियों को सीट आवंटित किये जाने के बाद भी कॉलेजों द्वारा नामांकन […]

रांची : राज्य में वोकेशनल कोर्स के तहत स्नातक करने वाले विद्यार्थी अब बीएड कर सकते हैं. रांची विवि द्वारा इस संबंध में सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. बीएड में नामांकन को लेकर चल रही काउंसेलिंग में वोकेशनल विषयों से स्नातक करने विद्यार्थियों को सीट आवंटित किये जाने के बाद भी कॉलेजों द्वारा नामांकन नहीं लिया जा रहा था.
विद्यार्थी इसका विरोध कर रहे थे. विद्यार्थियों का कहना था कि जब उन्हें प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी तो फिर चयन के बाद भी कॉलेज नामांकन क्यों नहीं ले रहा. रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ने कहा है कि वोकेशनल से स्नातक करनेवाले विद्यार्थी, जिनका दो ऐसा विषय सब्सिडियरी हो, जिसकी पढ़ाई विद्यालय स्तर पर होती है तो वे बीएड में नामांकन ले सकते हैं. जिन विद्यार्थियों का स्कूल स्तर पर पढ़ाया जानेवाला दो सब्सिडियरी विषय स्नातक में नहीं होगा, उनका नामांकन नहीं लिया जायेगा.
रांची विवि द्वारा अपने अधीन संचालित बीएड कॉलेजों के लिए निर्देश जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर अन्य विश्वविद्यालय भी चाहे तो इसे आधार बना सकते हैं. इस संबंध में एक पत्र जारी किया जायेगा. इसे लेकर रांची विवि ने सरकार से दिशा-निर्देश भी मांगा था. लेकिन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग से विवि को कोई निर्देश अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. इस मामले में विवि ने अब एनसीटीइ की गाइडलाइन के अनुरूप नामांकन लेने का निर्णय लिया है.
रविवार को भी हुई काउंसेलिंग : राज्य में बीएड कॉलेजों में नामांकन को लेकर रविवार को भी काउंसेलिंग जारी रही. रविवार तक 5895 सीटों पर नामांकन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी. बीएड कॉलेजों में 7705 सीटें रिक्त हैं. इसमें 4327 अनारक्षित, 362 बीसी वन, 246 बीसी टू, 255 एससी व 660 एसटी कोटि के विद्यार्थियों की सीटें हैं. वैसे विद्यार्थी, जो बीएड में नामांकन के लिए काउंसेलिंग नहीं करा सके हैं, उन्हें एक और अवसर दिया जायेगा.
काउंसेलिंग में पंजीयन के लिए 27 जुलाई को रांची विवि का पोर्टल फिर से खोला जायेगा. विद्यार्थी 28 जुलाई की सुबह आठ बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं. इस वर्ष नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में ली गयी थी. जबकि काउंसेलिंग की जिम्मेदारी रांची विवि को दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें