Advertisement
रांची : वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों का बीएड कॉलेज नहीं ले रहे नामांकन
बीएड काउंसेलिंग में सफल विद्यार्थी लगातार हो रहे परेशान कॉलेज प्रशासन ने कहा- बीएड में सिर्फ स्कूली विषय के विद्यार्थियों का ही हो सकता है नामांकन रांची विवि प्रशासन ने सरकार को दी जानकारी रांची : बीएड नामांकन में अब एक नयी अड़चन आ गयी है. बीएड काउंसेलिंग में सफल वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों का […]
बीएड काउंसेलिंग में सफल विद्यार्थी लगातार हो रहे परेशान
कॉलेज प्रशासन ने कहा- बीएड में सिर्फ स्कूली विषय के विद्यार्थियों का ही हो सकता है नामांकन
रांची विवि प्रशासन ने सरकार को दी जानकारी
रांची : बीएड नामांकन में अब एक नयी अड़चन आ गयी है. बीएड काउंसेलिंग में सफल वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों का आवंटित कॉलेज ने नामांकन लेने से इन्कार कर दिया है. कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय से आइटी, बीबीए और बीसीए उत्तीर्ण विद्यार्थी परेशान हैं अौर कभी कॉलेज, तो कभी रांची विवि प्रशासन के पास चक्कर लगा रहे हैं.
कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि बीएड में वैसे ही विद्यार्थियों का नामांकन हो सकता है, जो स्कूली विषय में शामिल हैं. वोकेशनल कोर्स के तहत आइटी, बीबीए और बीसीए स्कूल के विषयों में शामिल नहीं हैं. ऐसे में उनका नामांकन लेना संभव नहीं है. अब विद्यार्थियों को समझ में नहीं आ रहा है कि राज्य सरकार ने उन्हें फिर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल कैसे कर लिया. रांची विवि द्वारा उनकी काउंसेलिंग भी कर दी गयी अौर कॉलेज भी आवंटित कर दिया गया. रांची विवि ने सरकार को जानकारी दे दी है.
हमारे पास काउंसेलिंग का जिम्मा : रांची विवि
रांची विवि का कहना है कि सरकार ने सिर्फ काउंसेलिंग का जिम्मा दिया है. परीक्षा लेने की जिम्मेवारी झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद की थी.
परेशान विद्यार्थियों का कहना है कि बीएड में नामांकन के लिए राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सिर्फ स्नातक व इसके समकक्ष के विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए आवेदन मांगा गया. स्नातक वोकेशनल कोर्स के तहत सभी विषय राज्य सरकार व विवि से मान्यता प्राप्त हैं. स्नातक उत्तीर्ण के आधार पर ही वे शामिल हुए.
कॉलेज बची हुई सीटें
रांची वीमेंस कॉलेज 14
संत जेवियर्स कॉलेज 20
डोरंडा कॉलेज 29
डीएसपीएमयू 24
साइंनाथ विवि 95
वाइबीएन विवि 100
एपी जालान कॉलेज 98
अविराम बीएड कॉलेज 100
बेथेसदा बीएड कॉलेज 61
भारती बीएड कॉलेज 89
कैंब्रिज बीएड कॉलेज 76
फातमा बीएड कॉलेज 91
राजकीय बीएड पुरुष 000
राजकीय बीएड महिला 000
जेडी नेशनल बीएड कॉलेज 96
जसपुरिया बीएड कॉलेज 96
केअो कॉलेज 85
मनरखन बीएड कॉलेज 92
एनएन घोष बीएड कॉलेज 99
पटेल बीएड कॉलेज 92
आरटीसी बीएड कॉलेज 49
समर्पणदीप बीएड कॉलेज 93
संतोष बीएड कॉलेज 86
शेख भिखारी बीएड कॉलेज 86
शाश्वत बीएड कॉलेज 99
अब्दुर्र रज्जाक बीएड कॉलेज 100
श्रीराम टीचर्स बीएड कॉलेज 45
उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज 96
उर्सुलाइन बीएड कॉलेज 92
तीसरे दिन 2361 सीटें फुल, 11239 खाली, ओपेन सीट में 1879 ने लिया नामांकन
बीएड काउंसेलिंग के तीसरे दिन कुल 13 हजार 600 सीटों में 2361 फुल हो गयीं, जबकि 11 हजार 239 सीटें खाली हैं. बुधवार को अनारक्षित (अोपेन) कोटा में 1879 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया, जबकि बीसी वन में 140, बीसी टू में 93, एसटी में 78 अौर एससी में 171 सीटें फुल हो गयीं. रांची विवि अंतर्गत राजकीय बीएड कॉलेज पुरुष और महिला की सभी सीटें फुल हो गयी हैं. जिन विद्यार्थियों ने अॉनलाइन काउंसेलिंग नहीं करायी है, वह 27 से 28 जुलाई की सुबह आठ बजे तक अॉनलाइन काउंसेलिंग कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वैसे विद्यार्थी 28 को ही काउंसेलिंग में शामिल हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement