23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष को एकजुट करने में जुटा है झामुमो, बैठक कल, विधानसभा चुनाव को लेकर बनायी जायेगी रणनीति

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एक साथ बैठेंगे विपक्षी दलों के नेता रांची : विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर झामुमो ने कमान संभाली है. इसको लेकर 10 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर दिन 11 बजे से बैठक होगी. इसमें भाजपा व आजसू को छोड़ […]

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एक साथ बैठेंगे विपक्षी दलों के नेता
रांची : विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर झामुमो ने कमान संभाली है. इसको लेकर 10 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर दिन 11 बजे से बैठक होगी. इसमें भाजपा व आजसू को छोड़ कर सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस, झाविमो, राजद के साथ-साथ वामदलों को भी बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया है.
लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन को लेकर यह पहली बैठक होगी, जिसमें सभी विपक्षी दलों के नेता एक साथ जुटेंगे. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों की ओर से समीक्षा बैठक बुलायी गयी थी. इसमें कार्यकर्ताओं ने सहयोगी दलों का पूर्णत: समर्थन नहीं मिलने का आरोप लगाया था. हाल ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात कर महागठबंधन को लेकर बातचीत की थी.
इधर झाविमो नेता बंधु तिर्की ने हेमंत सोरेन से मुलाकात कर महागठबंधन की बात आगे बढ़ाने को लेकर पहल करने का आग्रह किया था. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर साझा अभियान चलाने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाने को लेकर विचार-विमर्श कर रणनीति बनायी जायेगी.
लोकसभा चुनाव से पहले ही बनी थी रणनीति
लोकसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन को लेकर रणनीति बनी थी. इसमें लोकसभा चुनाव कांग्रेस व विधानसभा चुनाव झामुमो के नेतृत्व में लड़े का फार्मूला तैयार किया गया था. इसी के तहत लोकसभा में कांग्रेस ने सात, झामुमो ने चार, झाविमो ने दो सीट पर चुनाव लड़ा था. राजद को पलामू सीट दी गयी थी, लेकिन उसने चतरा में भी अपना उम्मीदवार उतारा दिया था.
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सामान विचारधारा वाले सभी विपक्षी दलों को बैठक में आमंत्रित किया है. विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल की गयी है, ताकि भाजपा की जनविरोधी सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंका जाये.
अभिषेक कुमार पिंटू, प्रवक्ता, झामुमो
झामुमो विधायक दल की बैठक 11 को
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लेकर झामुमो ने 11 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलायी है. इसमें चुनावी रणनीति तैयार की गयी है. बैठक में विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें