18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके :भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू

कांके : प्रखंड के होचर में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत सांसद संजय सेठ, विधायक डॉ जीतूचरण राम व भाजपा कार्यसमिति सदस्य हरिनाथ साहू ने की. इससे पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. तत्पश्चात सांसद सहित अन्य ने चिरंजीवी स्कूल में पौधरोपण किया. उपस्थित लोगों को वर्षा जल संचय करने की […]

कांके : प्रखंड के होचर में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत सांसद संजय सेठ, विधायक डॉ जीतूचरण राम व भाजपा कार्यसमिति सदस्य हरिनाथ साहू ने की. इससे पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी.
तत्पश्चात सांसद सहित अन्य ने चिरंजीवी स्कूल में पौधरोपण किया. उपस्थित लोगों को वर्षा जल संचय करने की शपथ दिलायी. अनगड़ा के गोंदलीपोखर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनी. विधायक रामकुमार पाहन ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि खिजरी विस क्षेत्र में 50 हजार नये सदस्य बनाये जायेंगे.
इस दौरान जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जाकिर, मंडल अध्यक्ष रामनाथ महतो व कार्यकर्ता उपस्थित थे. नामकुम में पार्टी पदाधिकारियों व बूथ अध्यक्षों ने हर बूथ से कम से कम 55 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाने की शपथ ली. मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, जिप सदस्य आरती कुजूर आदि उपस्थित थे. पिठोरिया में भाजयुमो ने सदस्यता अभियान चलाया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष कुणाल यादव, पिठोरिया मंडल अध्यक्ष कृष्णा चौरसिया शामिल थे.
50 युवाआें ने सदस्यता ग्रहण की. यहां दो हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है. बुकरू गांव में नसीब लाल महतो व गोपाल महतो के नेतृत्व में भाजपा मंडल ने सदस्यता अभियान चलाया. मेसरा मंडल ने वाल्मीकि नगर से सदस्यता अभियान शुरू किया. मंडल अध्यक्ष पप्पू महतो, छोटानागपुर प्रमंडलीय सदस्यता प्रभारी उमेश रंजन साहू सहित भाजयुमो के लोग मौजूद थे. मांडर के सोसईआश्रम में सदस्यता अभियान शिविर में विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि मांडर विधानसभा में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है.
यहां अभियान में 50 सदस्य बनाये गये. मौके पर राम बालक ठाकुर, मंडल अध्यक्ष मुकेश प्रसाद, राजनाथ सिंह व विष्णुनंद तिवारी उपस्थित थे. इधर चान्हो प्रखंड के बीजूपाड़ा व चोरेया में सदस्यता अभियान में जिला महामंत्री सतीश कुमार, सदस्यता प्रभारी हजारी प्रसाद, मदन साहू सहित अन्य शामिल हुए.
बुढ़मू में ठाकुरगांव मंडल युवा अध्यक्ष राजकुमार महतो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों को फलदार पौधा दिया. मौके पर बिंटु लाल शाहदेव, मनोज वाजपेयी आदि मौजूद थे. सिकिदिरी मंडल के सदस्यता अभियान में मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, खादी बोर्ड के सदस्य अमरनाथ चौधरी, सुजीत कुमार, राजेश गुप्ता, अजय साहू, रामवृक्ष महतो, रोहित साहू सहित अन्य शामिल हुए.
रातू पश्चिमी मंडल ने केवला मोड़ में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. मौके पर सदस्यता प्रभारी केदार महतो, मंडल अध्यक्ष वासुदेव महतो, परमेश्वर गोप, राजेश सिंह, कामेश्वर महतो, कृष्णा भगत, प्रवीण सिंह, इमरान खान सहित अन्य उपस्थित थे.
800 से 1000 वर्गफीट के मकान में 10 हजार खर्च
मनोज कुमार बताते हैं कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग की यह तकनीक शहरवासियों के लिए काफी फायदेमंद है. इस तकनीक का उपयोग ऐसे भवन मालिक भी कर सकते हैं, जिनके पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने के लिए जमीन नहीं है.
इस प्रकार के रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण के लिए 800-1000 वर्गफीट के मकान पर 10 हजार का खर्च आता है. वह बताते हैं कि एक हजार वर्ग फीट के क्षेत्रफल वाले घर में अगर यह सिस्टम लगा हो, तो सालाना 10 से 12 लाख लीटर पानी बचाया जा सकता है. उनका दावा है कि उन्होंने अब तक इस तरह इतना पानी बचाया है, रिचार्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें