Advertisement
रांची : टेरर फंडिंग में टीपीसी के तीन लोगों के खिलाफ एनआइए ने की चार्जशीट
कमलेश, करमपाल व अमर के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल रांची : टेरर फंडिंग में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को सप्लीमेंटरी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया है. इनमें चतरा के टिकुलिया निवासी कमलेश गंझू, हिंदयाखुर्द, चतरा निवासी करमपाल गंझू और नावाडीह, चतरा निवासी […]
कमलेश, करमपाल व अमर के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल
रांची : टेरर फंडिंग में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी से जुड़े तीन आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को सप्लीमेंटरी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया है.
इनमें चतरा के टिकुलिया निवासी कमलेश गंझू, हिंदयाखुर्द, चतरा निवासी करमपाल गंझू और नावाडीह, चतरा निवासी अमर सिंह भाेक्ता शामिल है. यह चार्जशीट धारा 120 बी, 385, 386, 387,411,414 आइपीसी के अलावा सेक्शन 17, 18, 19, 20, 21 और 23 ऑफ यूएपी एक्ट सेक्शन 25 (1ए), 25 (1बी)(ए), 26 एंड 35 आर्म्स एक्ट, सेक्शन 17 सीएलए एक्ट के तहत किया गया है. तीनों को एनआइए ने पूर्व में गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व एनआइए गोपाल सिंह भोक्ता, मुकेश गंझू और आक्रमण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
जांच में एजेंसी ने पाया है कि कमलेश गंझू और करमपाल गंझू टीपीसी के लिए काम करते थे. दोनों टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू और रीजनल कमांडर मुकेश गंझू, कोहराम और आक्रमण के साथ मिलकर साजिश के तहत लोगों से लेवी वसूलते थे. लोगों को डराने-धमकाने के लिए हथियार का इस्तेमाल करते थे. कोल परियोजनाओं और अन्य विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूली का काम करते थे.
इस मामले में एजेंसी ने नौ जुलाई 2018 को कमलेश गंझू और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. सर्च के दौरान कमलेश गंझू के यहां से 36.14 लाख रुपये नकद, एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक एके-47, दो मैगजीन और 152 कारतूस सहित अन्य चीजें बरामद की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement