22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर : कंदरी व मुड़मा के बीच प्रस्तावित टोल प्लाजा का विरोध, उठी मांग, सरकारी जमीन पर बने टोल प्लाजा

ग्रामीण बोले कृषि योग्य भूमि आजीविका का साधन, किसी हाल में नहीं देंगे मांडर : एनएच-75 पर कंदरी व मुड़मा के बीच प्रस्तावित टोल प्लाजा के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को धरना दिया. मुड़मा पुल के निकट सड़क किनारे आहूत इस धरने में टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहण की जानी वाली जमीन के रैयत […]

ग्रामीण बोले कृषि योग्य भूमि आजीविका का साधन, किसी हाल में नहीं देंगे
मांडर : एनएच-75 पर कंदरी व मुड़मा के बीच प्रस्तावित टोल प्लाजा के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को धरना दिया. मुड़मा पुल के निकट सड़क किनारे आहूत इस धरने में टोल प्लाजा के लिए अधिग्रहण की जानी वाली जमीन के रैयत सहित पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शामिल थे.
बंधु तिर्की ने कहा कि कंदरी व मुड़मा के बीच टोल प्लाजा के निर्माण की योजना पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए. यहां टोल प्लाजा के लिए सड़क किनारे अधिग्रहण की जाने वाली करीब 23 एकड़ जमीन पूरी तरह खेतिहर भूमि है.
इसमें सालों भर बहु चक्रीय खेती होती है. यही खेती कई लोगों के लिए आजीविका का साधन भी है. यहां खेती करने वाले कई किसान ऐसे हैं, जिनकी जमीन पर टोल प्लाजा का निर्माण किया गया, तो वे भूमिहीन हो जायेंगे. इसलिए सरकार को यहां से अन्यत्र मांडर में ही टेढ़ी पुल या फिर मलटोटी पुल के निकट जहां पर्याप्त सरकारी जमीन है, वहां टोल प्लाजा का निर्माण करना चाहिए. वहीं टोल प्लाजा के निर्माण से प्रभावित होनेवाले ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन उनकी जमीन गलत तरीके से अधिग्रहण करने का प्रयास कर रहा है.
ग्रामीणों की सहमति के बगैर ही स्थल व जमीन का चयन कर सर्वे रिपोर्ट ऊपर भेज दी गयी है. वे टोल प्लाजा के लिए किसी भी हाल में अपनी जमीन नहीं देंगे. अभी धरना के माध्यम से सरकार को अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं, अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन तेज करेंगे.
मौके पर घीनु उरांव, प्रमीला उरांव, लालमुनि उरांव, चिंतामुनि उरांव, मानती उरांव, विनय उरांव, दीपक उरांव, गंगा उरांव, संपत तिर्की, पुंपा उरांव, सीताराम बैठा, मंगू उरांव, सहदेव महली, हबीब अंसारी, लछु उरांव, दीपू उरांव, सुकरा उरांव, बन्ने उरांव, उप मुखिया सरोज उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें