19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में 13 फीसदी रही अनुपस्थिति

अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 08:30 बजे से 10:30 बजे तक हुई. इसमें हिंदी व इंग्लिश भाषा का पेपर हुआ. दूसरी पाली में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे गये. तीसरे पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व एमसीक्यू आधारित पूछे गये.

रांची : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रांची के 108 केंद्रों पर हुई. परीक्षा के लिए करीब 54,300 अभ्यर्थी चिह्नित थे. इनमें से 13 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने लैंग्वेज पेपर को कठिन बताया. वहीं, सामान्य अध्ययन के पेपर में गणित खंड के प्रश्न उलझाने वाले थे. कई अभ्यर्थियों ने साइंस व कंप्यूटर से जुड़े प्रश्नों को उच्च स्तर का बताया. जबकि, झारखंड से पूछे गये करेंट अफेयर्स सामान्य थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा 08:30 बजे से 10:30 बजे तक हुई. इसमें हिंदी व इंग्लिश भाषा का पेपर हुआ. दूसरी पाली में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे गये. तीसरे पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व एमसीक्यू आधारित पूछे गये. इधर, चार फरवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड रविवार को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

सामान्य ज्ञान का पेपर लीक का लगा आरोप, जेएसएससी ने रद्द की परीक्षा

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पहले दिन की परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक का आरोप लगाया गया. तीसरा पेपर (सामान्य ज्ञान) की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही लीक हो जाने का आरोप है. अभ्यर्थियों के आरोप को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की अोर से गंभीरता से लिया गया. मामले को प्रथम द्रष्टया सही पाये जाने के बाद जेएसएससी ने तृतीय पाली में संपन्न सामान्य ज्ञान (तीसरा पेपर) की परीक्षा को अपरिहार्य कारण बताते हुए रद्द कर दिया है. जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आवश्यक सूचना में कहा गया है कि उक्त पेपर की परीक्षा के पुनअर्आयोजन की तिथि आयोग की वेबसाइट पर यथाशीघ्र प्रकाशित की जायेगी. उधर पेपर लीक होने के आरोप में अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. मामले की जानकारी आयोग को होने के बाद उस पर त्वरित कार्रवाई की गयी. आयोग के उच्चस्तरीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम द्रष्टया पेपर लीक के आरोपों को सही पाया गया है. इस मामले में आयोग ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया. संभवत: मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. वहीं रविवार को राज्य के 735 केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षा ली गयी. लगभग तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसी प्रतियोगिता की दूसरी परीक्षा चार फरवरी को आयोजित की जायेगी, जिसमें लगभग 3.17 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में लगभग 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

Also Read: 100 करोड़ से रांची एयरपोर्ट की बदल रही तस्वीर, फ्लाइट में स्टूडेंट को 25 किलो तक सामान ले जाने की छूट-संजय सेठ

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel