Advertisement
रांची : चिकित्सकों से मारपीट के आरोप में एक गिरफ्तार
रांची : नगड़ी निवासी आशुतोष पांडेय उर्फ बंटी की मौत के बाद रिंची अस्पताल में हंगामा और चिकित्सकों के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने शनिवार को धनंजय पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. वह पिस्कानगड़ी के हैं और आशुतोष पांडेय के चाचा हैं. परिजनों के अनुसार धनंजय पांडेय को पूछताछ के नाम पर नगड़ी […]
रांची : नगड़ी निवासी आशुतोष पांडेय उर्फ बंटी की मौत के बाद रिंची अस्पताल में हंगामा और चिकित्सकों के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने शनिवार को धनंजय पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. वह पिस्कानगड़ी के हैं और आशुतोष पांडेय के चाचा हैं.
परिजनों के अनुसार धनंजय पांडेय को पूछताछ के नाम पर नगड़ी थाना बुलाया गया था. वह जब कुछ लोगों के साथ थाना पहुंचे. तब पुलिस ने उन्हें कुछ देर तक थाना में बैठाये रखा. इसी बीच वहां दूसरे पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे और धनंजय पांडेय को साथ ले गये.
इधर मामले में परिजनों का यह भी कहना है कि घटना के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने का आश्वासन दिया था. इस वजह से मृतक के परिजनों ने मामले में केस दर्ज नहीं कराया था. घटना के दौरान धनंजय पांडेय के साथ भी मारपीट हुई थी. उल्लेखनीय है कि आशुतोष पांडेय गुरुवार को कुछ दोस्तों के साथ पतरातू डैम गया था.
नहाने के क्रम में वह डूब गया था. इसके बाद दोस्तों ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए रिंची अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना की जानकारी मिलने पर जब परिजन अस्पताल पहुंचे और यहां चिकित्सकों और परिजनों के बीच विवाद के बाद आपस में भिड़ गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement