रांची : जिला प्रशासन के पदाधिकारियों उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर मनोज रंजन व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह ने मंगलवार को टेली काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों की शिकायतें सुनीं.
दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जो भी मामले आये हैं, उन पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी और लोगों को फोन पर कार्रवाई की प्रगति की सूचना भी दे दी जायेगी. फोन पर उप समाहर्ता सदर को कन्हैया प्रसाद ने बताया कि रजिस्टर-2 में उनके पिता का नाम अघौरी महली की जगह अखौरी हो गया है.
इस पर श्री रंजन ने सीओ सिल्ली को नाम में सुधार करने का निर्देश दिया. वहीं, बेलगान जमीन का लगान निर्धारण करने व रसीद नहीं काटे जाने की शिकायत की. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह ने भी टेली कांफ्रेंसिंग के जरिये लोगों की शिकायतें सुनी और सुझाव भी दिये. जिला भू-अर्जन में ज्यादातर मामले नेशनल हाइवे-33 के भुगतान से संबंधित आये.
इस संबंध में एनएचएआइ के अधिकारियों से श्रीमती सिंह ने बात और शिकायतकर्ता को बताया कि फिलहाल एनएचएआइ द्वारा उपलब्ध जमीन पर ही काम किया जायेगा. इसके अलावा कई लोगों ने दोहरी जमाबंदी से संबंधित समस्याएं भी रखीं. इस पर श्रीमती सिंह ने सीओ रातू से प्रतिवेदन की मांग की.