मुंबई से मुक्त करायी गयी नाबालिग के साथ हुई थी ज्यादती
रांची : रिम्स मेें भर्ती व मुंबई से मुक्त करायी गयी कोडरमा निवासी नाबालिग (12) की मां ने अपनी चचेरी बहन के पति तबरेज आलम व ससुर अब्दुल रहमान पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
साथ ही इस कार्य में उनका साथ देने का आरोप चचेरी बहन समा परवीन पर लगाया है़ इस मामले में रांची पुलिस के साथ सीआइडी भी जांच कर रही है. सीआइडी व पुलिस मामले की जांच करने के लिए मुंबई भी जा सकती है. इसके लिए अधिकारियोें के आदेश पर शीघ्र ही टीम बनायी जायेगी. एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपी झारखंड पुलिस के अधिकारी के रिश्तेदार हैं.
उन्हें बचाने के लिए बच्ची की रिम्स से छुट्टी कराने की कोशिश की जा रही थी़ लेकिन सीडब्ल्यूसी, डालसा सहित अन्य संगठनों के हस्तक्षेप के बाद वे कामयाब नहीं हो सके़
इधर, रिम्स में भर्ती नाबालिग की स्थिति नाजुक है. उसकी मां के अनुसार बच्ची के साथ कई बार गलत हुआ है. रक्तस्राव होने के कारण बच्ची काफी कमजोर हो गयी है तथा वह बोल भी नहीं पा रही है. इधर, पुलिसकर्मियों का भी कहना है कि बच्ची के साथ काफी गलत हुआ है.
चिकित्सकों को मानवता के नाते उसके इलाज में कोताही नहीं बरतनी चाहिए. गौरतलब है कि नाबालिग की उसकी चचेरी बहन पढ़ाने के लिए मुंबई ले गयी थी. लेेकिन वहां उससे केवल काम कराया जाता था. उसके साथ मारपीट की जाती थी़ उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया, जिसके कारण उसकी हालत चिंताजनक हो गयी.