Advertisement
रांची : विशाखापट्टनम स्टील प्लांट से मिला 140 करोड़ का कार्यादेश
रांची : एचइसी को विशाखापट्टनम स्टील प्लांट से बड़ा कार्यादेश मिला है. कार्यादेश ऑग्मेंटेशन सिंटर मशीन एक एवं दो का मिला है. 140 करोड़ रुपये के कार्यादेश में एचइसी को कई उपकरण बनाने हैं. इसमें कन्वेयर वेल्ट, क्रेन आदि का निर्माण शामिल है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यादेश को डेढ़ साल में […]
रांची : एचइसी को विशाखापट्टनम स्टील प्लांट से बड़ा कार्यादेश मिला है. कार्यादेश ऑग्मेंटेशन सिंटर मशीन एक एवं दो का मिला है. 140 करोड़ रुपये के कार्यादेश में एचइसी को कई उपकरण बनाने हैं. इसमें कन्वेयर वेल्ट, क्रेन आदि का निर्माण शामिल है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यादेश को डेढ़ साल में पूरा करना है. इस कार्यादेश में उन्नत तकनीक का प्रयोग किया जायेगा, जो एचइसी के अभियंताओं के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. इसके अलावा एचइसी कई और कंपनियों से कार्यादेश को लेकर बातचीत कर रहा है.
एचएमबीपी के कामगारों ने भी नारेबाजी शुरू की
रांची. वेतन पुनरीक्षण को लेकर एचएमबीपी के कामगारों ने भी सोमवार से प्लांट के अंदर नारेबाजी शुरू की. कामगारों ने प्लांट के अंदर वेतन पुनरीक्षण जल्द करो के नारे लगाया. यह कायक्रम प्लांट में 12 मिनट तक चला. मालूम हो कि एक सप्ताह पहले से ही वेतन पुनरीक्षण को लेकर एचएमटीपी कामगार नारेबाजी कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में एचएमबीपी के कर्मी पूर्व में शामिल नहीं थे.
प्रबंधन ने वेतन पुनरीक्षण नहीं कराया, तो हड़ताल करेगी यूनियन : राणा
रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि एक जुलाई के बाद अगर एचइसी प्रबंधन लगातार वेतन पुनरीक्षण समझौता संपन्न नहीं करती है, तो यूनियन एक दिवसीय हड़ताल करेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय श्रमायुक्त केंद्रीय ने एक जुलाई को वेतन पुनरीक्षण पर त्रिपक्षीय वार्ता बुलायी है. बैठक में बाद यूनियन हड़ताल को लेकर तिथि की घोषणा करेगी. उन्होंने कहा कि वेतन पुनरीक्षण में पहले ही दो वर्ष की देरी हो चुकी है. ऐसे में कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने प्रबंधन से जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की.
उन्होंने प्रबंधन से मांग की है कि जब तक सेवानिवृत्त कर्मियों की देनदारी का भुगतान नहीं होता है तब तक आवास नार्मल रेंट पर दिया जाये. वहीं जर्जर क्वार्टरों को दुरुस्त करने का अधिकार आवंटित व्यक्ति को देने, जिस आवास में वाटर सप्लाई नहीं है, वहां जलकर नहीं लेने की मांग भी प्रबंधन से की. इस अवसर पर इंगूर लाल, लीलाधर सिंह, कमलेश सिंह भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement