Advertisement
रांची : भूख से मौत के मामले में लातेहार डीसी को शो-कॉज
रांची : लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड की दुरूप पंचायत के लुरगुमी कला गांव में रामचरण मुंडा की भूख से कथित मौत के मामले में खाद्य सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही लातेहार के एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, महुआडांड़ के […]
रांची : लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड की दुरूप पंचायत के लुरगुमी कला गांव में रामचरण मुंडा की भूख से कथित मौत के मामले में खाद्य सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने लातेहार के उपायुक्त राजीव कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही लातेहार के एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, महुआडांड़ के एसडीओ तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी शो कॉज जारी किया गया है.
उपायुक्त को प्रोटोकॉल के तहत उपयुक्त कार्रवाई नहीं करने, एसडीअो को बिना पूरी जांच के मीडिया में बीमारी से मौत संबंधी बयान देने, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को संबंधित गांव की पीडीएस डीलर मीना देवी की दुकान को अॉफलाइन करने तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पीडीएस लाभुकों को अपवाद पंजी के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने के कारण यह शो कॉज हुअा है.
ज्ञात हो कि भूख से कथित मौत के बाद खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने लातेहार जिले का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी तथा विभागीय सचिव को दोषी पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
इसके बाद विभागीय सचिव ने निदेशक, खाद्य संजय कुमार तथा संयुक्त सचिव थॉमस डुंगडुंग को जांच के लिए महुआडांड़ भेजा था. इन दोनों अधिकारियों की संयुक्त जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है. मंत्री श्री राय ने सोमवार की देर शाम इससे संबंधित संचिका पर हस्ताक्षर कर दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement