18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस पस्त: चुनाव ने छीनी रौनक, कार्यकर्ताओं के बुझे हैं मन

झारखंड में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के बाद पस्त है. चुनाव परिणाम ने कांग्रेसियों का खूंटा हिला दिया है़ 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आया था़ लेकिन अब तक कांग्रेस करारी शिकस्त से बाहर नहीं निकल पायी है़ नरेंद्र मोदी के सुनामी में देश से लेकर प्रदेश तक कांग्रेस की नैया डूब गयी़ प्रदेश […]

झारखंड में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के बाद पस्त है. चुनाव परिणाम ने कांग्रेसियों का खूंटा हिला दिया है़ 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आया था़ लेकिन अब तक कांग्रेस करारी शिकस्त से बाहर नहीं निकल पायी है़ नरेंद्र मोदी के सुनामी में देश से लेकर प्रदेश तक कांग्रेस की नैया डूब गयी़

प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय की जैसे रौनक ही छीन गयी है़ इक्के-दुक्के कार्यकर्ता आते है़ं प्रदेश के नेता फिलहाल फील्ड से दूर है़ं प्रभात खबर ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन का हाल व कार्यकर्ताओं के मन को टटोलने की कोशिश की़ पेश है प्रशिक्षु पत्रकार अनुप्रिया और श्वेता की रिपोर्ट
रांची : समय : दिन के 11 बजे़ कांग्रेस भवन के दरवाजे खुल गये थे. लेकिन चप्पे-चप्पे पर सन्नाटा पसरा था. कार्यालय के बाहर दो लोग जरूर बैठे थे. ये लोग रोजाना आनेवालों में से हैं. अाराम के मूड में थे. अब चुनावी थकान नहीं, लेकिन मन बुझे-बुझे से़ कांग्रेस भवन का पुराना रंग व मिजाज गायब है़
प्रदेश स्तर के नेताओं का पहले की तरह आना-जाना नहीं है़ं इन लोगों से पूछने पर अपने अंदाज में कहा : पांच साल के लिए अब आराम है़ यह कोई सरकारी कार्यालय तो है नहीं कि रोज टाइम से लोग आयेंगे ही.
हां, पहले की तरह तो भीड़ नहीं रहती, लेकिन जिनको आना होता है, आते ही है़ं यह पूछने पर कि प्रदेश स्तर या राजधानी में रहनेवाले नेता क्यों नहीं आते है़ं कहा: अभी पार्टी का कोई कार्यक्रम नहीं है़ कोई बैठक नहीं है, इसलिए लोग नहीं आ रहे है़ं वैसे भी सभी चुनाव में थके है़ं यह पूछने पर कि थके भी हैं और हारे भी़ कहीं हार का ज्यादा असर तो नहीं है़
पूरी उत्साह के साथ जुटेंगे, मनोबल टूटा नहीं है : बहरहाल, कांग्रेस नेताओं से बातचीत के बाद यह संकेत जरूर मिला कि फिलहाल पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है़ अपने हार से उबरे नहीं है़ं कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पुराने जज्बे को चुनावी परिणाम ने ध्वस्त कर दिया है़ दिन चढ़ने के साथ दो लोग और पहुंचे़ नीचे तल्ले में महानगर के कार्यालय में भी शहर का कोई कार्यकर्ता नहीं था.
दिन के दाे बज चुके थे़ सुबह आनेवाले लोग इधर-उधर का गप कर लौटने की तैयारी में थे़ इसी बीच कांग्रेस के एक नेता राजेश सिन्हा सन्नी पहुंचे. अपनी राजनीतिक समझ बताने लगे़ चुनाव में भाजपा की जीत के कारण गिनाने लगे़ पहले इवीएम पर ठीकरा फोड़ा़ सन्नी कहते हैं : इवीएम के जरिये खेल किया गया है़ सच सामने आयेगा़ भाजपा ने पुलवामा की घटना का माइलेज लिया है़
नकली राष्ट्रवाद दिखा रहे है़ं कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी उत्साह के साथ जुटेंगे़ हमारा मनोबल टूटा नहीं है़ इस बीच दिन के तीन बज चुके थे. सारे कमरे खाली थे. कमरे के बाहर नेताओं के नाम का बोर्ड जरूर लगा है, लेकिन अंदर कोई नहीं था. कांग्रेस भवन के सन्नाटे और कार्यकर्ताओं के आने-जाने का सिलसिला जो थमा है, उसका असर कार्यालय के बाहर भी है़
कांग्रेस भवन के ठीक सामने ठेले, चाय और जूस की दुकानों का कारोबार भी कम हुआ है़ एक दुकानदार ने कहा : चुनाव के समय खूब भीड़ रहती थी़ बिक्री अच्छी थी़ लेकिन अब तो कोई आता ही नहीं है़ बिक्री बट्टा खराब हो गया है़ यहां के दुकानदारों को भी भरोसा है कि कांग्रेस भवन में चहल-पहल बढ़ेगी़ इधर शाम चार बजे के बाद कांग्रेस भवन में कुछ प्रदेश स्तर के पदाधिकारी जरूर पहुंचे़
क्या कहते हैं कार्यालय प्रभारी
कार्यालय में लोग आते रहते है़ं जरूरी नहीं है कि हमेशा भीड़ हो़ कार्यकर्ता क्षेत्र में रहते है़ं अभी कोई कार्यक्रम नहीं है, तो फिर कार्यालय में क्या करेंगे़ हम विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये है़ं लोकसभा चुनाव परिणाम से किसी भी कार्यकर्ता का मनोबल नहीं टूटा है़ कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ फिर से जनता के बीच जायेगी़
राजीव रंजन प्रसाद, कार्यालय प्रभारी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel