Advertisement
रांची : सिर्फ परीक्षा लेने के लिए रद्द की गयी गर्मी छुट्टी : डॉ पांडेय
रांची : रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि विवि इस वर्ष समय से पहले कक्षा शुरू कर सकता था. उन्होंने कहा कि जब गर्मी की छुट्टी रद्द कर दी गयी और इस दौरान काॅलेज खुले हैं, तो नामांकन प्रक्रिया शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होती. इंटरमीडिएट […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि विवि इस वर्ष समय से पहले कक्षा शुरू कर सकता था. उन्होंने कहा कि जब गर्मी की छुट्टी रद्द कर दी गयी और इस दौरान काॅलेज खुले हैं, तो नामांकन प्रक्रिया शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होती. इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के तत्काल बाद ही स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए थी.
विश्वविद्यालय अगर चाहता तो इस वर्ष एक माह पहले कक्षा शुरू की जा सकती थी. गर्मी की छुट्टी रद्द करने का कोई खास लाभ नहीं हुआ. परीक्षा लेने भर के लिए गर्मी छुट्टी रद्द कर दी गयी.
नामांकन प्रक्रिया पांच से होगी शुरू
रांची. इंटर का रिजल्ट पहले जारी होने के बाद भी विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन प्रक्रिया पहले शुरू नहीं की गयी. विश्वविद्यालय में पांच जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है.
इधर नामांकन में देरी होने के संबंध में संगठनों की ओर से छात्रों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है और भविष्य को लेकर चिंता जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement