रांची : रिम्स में भर्ती लातेहार की दुष्कर्म पीड़िता अमली देवी की मौत इलाज में लापरवाही की वजह से हुई है. सामाजिक कार्यकर्ता वासवी किड़ो ने बताया कि अमली देवी को आठ मई की रात में भर्ती कराया गया था. नवीन सरना छात्रावास व आदिवासी युवा मोर्चा के युवाअों ने रक्तदान किया लेकिन अमली को 11, 13, 16 व 18 मई को खून चढ़ाया गया.
Advertisement
लापरवाही के कारण हुई दुष्कर्म पीड़िता की मौत
रांची : रिम्स में भर्ती लातेहार की दुष्कर्म पीड़िता अमली देवी की मौत इलाज में लापरवाही की वजह से हुई है. सामाजिक कार्यकर्ता वासवी किड़ो ने बताया कि अमली देवी को आठ मई की रात में भर्ती कराया गया था. नवीन सरना छात्रावास व आदिवासी युवा मोर्चा के युवाअों ने रक्तदान किया लेकिन अमली को […]
10 मई से मरीज आंख खोलकर लोगों की प्रतिक्रिया समझ रही थी, लेकिन वह बात नहीं कर पा रही थी. वासवी ने बताया कि 13 मई को दोपहर तीन बजे डॉ अनिल कुमार ने बेड का प्रबंध किया, इसके बाद उसका इलाज शुरू हो गया था. कोर्ट के आदेश के बाद मरीज को 19 मई को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. वहां शिफ्ट होने के बाद 11:30 से चार बजे तक खाना नहीं दिया गया.
उसके पति ने बताया था कि अमली की पीठ व कमर के नीचे बड़ा घाव हो गया था. 22 मई को डाइट चार्ट का फोटो दिन के दो बजे लिया गया, जिसमें खाना वाले बॉक्स में टिक नहीं लगा हुआ है. अधीक्षक डॉ विवेेक कश्यप को इसकी सूचना तुरंत दी गयी थी. 22 मई की रात को उसकी सर्जरी की गयी. फेफड़े से पानी निकाला गया. उसी दिन उसकी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement