Advertisement
रांची : एचइसी ठेकाकर्मियों के वेतन भुगतान में होती है कमीशनखोरी : राणा
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन व ठेका कामगारों के बीच से बिचौलियों के साम्राज्य को खत्म करेंगे. एचइसी के सैकड़ों ठेका कामगारों का वेतन भुगतान झाड़ियों के बीच चुपके से किया जाता है. वहीं कमीशनखोरी भी होती है, जिसमें ठेकेदार से लेकर एचइसी के […]
रांची : हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन व ठेका कामगारों के बीच से बिचौलियों के साम्राज्य को खत्म करेंगे.
एचइसी के सैकड़ों ठेका कामगारों का वेतन भुगतान झाड़ियों के बीच चुपके से किया जाता है. वहीं कमीशनखोरी भी होती है, जिसमें ठेकेदार से लेकर एचइसी के अधिकारी भी शामिल हैं. एचइसी प्रबंधन तो पूरा राशि वेतन के लिए ठेका कामगारों के वास्ते निर्गत करता है, लेकिन ठेका कामगारों तक पहुंचते-पहुंचते वह आधा हो जाता है.
उन्होंने कहा कि सीएमडी के निर्देश के बाद भी एफएफपी के कांट्रेक्टर सेल प्रभारी आना-कानी कर रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधन इस पर कार्रवाई नहीं करता है और ठेका कामगारों के बैंक में वेतन का राशि नहीं भेजता है, तो यूनियन आगे की कार्रवाई करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement