रांची : राजधानी रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर मुरी स्थित हिंडाल्को के रेड पांड (लाल तालाब) हादसे के बाद लापता लोगों की तलाश और मलबा हटाने के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम को ग्रामीणों ने काम करने से रोक दिया. घटनास्थल के पास ग्रामीणों की बैठक चल रही है. एनडीआरएफ की टीम बैठक के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन ग्रामीणों को समझाने की कोशिशों में जुटा है कि एनडीआरएफ को उनका काम करने दिया जाये.
मंगलवार की रात अंधेरे की वजह से टीम अपना काम शुरू नहीं कर पायी थी. बुधवार तड़के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने की कोशिश की. एनडीआरएफ की टीम ने यहां अस्थायी सड़क बनाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया.
इस बीच, रांची लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ बुधवार सुबह मुरी पहुंचे. उन्होंने हिंडाल्को में हुए हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि इस हादसे के बाद से लापता लोगों के बारे में पूरी जानकारी जुटायी जाये. श्री सेठ के साथ रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और भाजपा के कई अन्य नेता भी मुरी गये हैं.