Advertisement
मेसरा : गांव में सरकारी शराब दुकान खाेलने का किया विरोध
महिलाएं तीन घंटे घेरे रखी दुकान हटाने के आश्वासन के बाद मानीं पंचायत क्षेत्र में शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी : सोमनाथ मुंडा मेसरा : मेसरा पंचायत के ढिपाटोली में सरकारी शराब दुकान खुलने के विरोध में मंगलवार को मेसरा, केंदुआटोली, नेवरी, चुटु व ढिपाटोली की महिलाओं ने करीब तीन घंटे तक उक्त […]
महिलाएं तीन घंटे घेरे रखी दुकान हटाने के आश्वासन के बाद मानीं
पंचायत क्षेत्र में शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी : सोमनाथ मुंडा
मेसरा : मेसरा पंचायत के ढिपाटोली में सरकारी शराब दुकान खुलने के विरोध में मंगलवार को मेसरा, केंदुआटोली, नेवरी, चुटु व ढिपाटोली की महिलाओं ने करीब तीन घंटे तक उक्त शराब दुकान को घेरे रखा. महिलाएं गांव से शराब दुकान हटाने की मांग कर रही थीं. महिलाअों का विरोध देख अनुज्ञप्ति धारी दुकान बंद कर चला गया. वहीं मामले की सूचना पर पहुंचे बीआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने महिलाअों को शांत कराया.
बाद में पुलिस की मौजूदगी में महिलाअों व शराब दुकानदार के बीच समझौता हुआ. जिसमें दुकानदार ने एक माह में शराब दुकान हटा कर दूसरी जगह ले जाने की बात कही. मौके पर मौजूद रांची जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमनाथ मुंडा ने कहा कि चुटु, नेवरी, मेसरा पूर्वी, मेसरा पश्चिमी व केदल पंचायत के किसी गांव में शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी.
इस संबंध में ग्रामसभा की बैठक में आदेश पारित कर उत्पाद विभाग व संबंधित विभागों को सूचना दी जायेगी. इस दौरान भाजपा के रणधीर चौधरी, आजसू के संजय कुमार महतो, मुखिया शांति कुमारी मुंडा, पंसस रीता देवी, तारकेश्वरी देवी, पूनम देवी, पिंकी, सपना, रोशनी, शशि, सीमा, सरिता, प्रभा व आजीविका महिला समूह की महिलाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement