Advertisement
रातू में बड़काटोली अखड़ा से निकली सरहुल की शोभायात्रा
रातू : सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में बड़काटोली स्थित अखड़ा से शोभायात्रा निकालीगयी. एसबीएल कंपनी स्थित सरना स्थल पर पाहन द्वारा पूजा कराने के पश्चात शोभायात्रा शिमला कॉलोनी स्थित सरना टांड़ पहुंची. जहां पाहन ने पूजा कर बतायी कि इस साल सामान्य वर्षा होगी. शोभायात्रा में विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव, […]
रातू : सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में बड़काटोली स्थित अखड़ा से शोभायात्रा निकालीगयी. एसबीएल कंपनी स्थित सरना स्थल पर पाहन द्वारा पूजा कराने के पश्चात शोभायात्रा शिमला कॉलोनी स्थित सरना टांड़ पहुंची.
जहां पाहन ने पूजा कर बतायी कि इस साल सामान्य वर्षा होगी. शोभायात्रा में विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव, डॉ लक्ष्मण उरांव, भाजपा नेत्री सीमा शर्मा, वीरेंद्र भगत, पृथ्वी नाथ शाहदेव, अशोक तिर्की, प्रमुख सुरेश मुंडा, जिप सदस्य अमर उरांव, झाविमो की शोभा यादव, विनय सिन्हा दीपू, मिथलेश दुबे, लाल शिवकुमार नाथ शाहदेव, पूर्व प्रमुख सीमा देवी, जीतेश्वर मुंडा, सुमन मिश्रा शामिल थे. जुलूस का समापन सरना स्थल झखराटांड़ में हुआ.
अगड़ू, फुटकलटोली, पिर्रा से जुलूस जिप सदस्य अमर उरांव के नेतृत्व में निकला. काठीटांड़ चौक पर झारखंड सांस्कृतिक युवा मंच, एसबीएल गेट पर रामनवमी पूजा समिति, ब्लॉक में नवयुवक सेवा समिति, डायट में झामुमो द्वारा स्वागत शिविर लगाकर शर्बत, चना व गुड़ का वितरण किया गया. वहीं पांच पड़हा तिगरा में भी सरहुल महोत्सव का आयोजन हुआ.
ओरमांझी. आनंदी व चापाबार सरना स्थल पर भव्य आयोजन हुआ. आनंदी में अशोक पाहन ने पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रमुख बुधराम बेदिया, अमरनाथ चौधरी, राजेश गुप्ता, मुखिया मानकी राजेंद्र साही, मुखिया वीणा देवी, पंसस अंजित कुमार, प्रेमनाथ मुंडा, रेखा देवी, कयूम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. संचालन ग्राम प्रधान नंदकिशोर साहू ने किया. आयोजन में लेवंती देवी, बालमनी देवी, राजीव रंजन मुंडा, नंदकिशोर मुंडा, रामदास साहू, चतुर साहू का योगदान रहा.
इटकी. दो दिवसीय सरहुल महोत्सव सोमवार को शुरू हुआ. कुरगी में 21 पड़हा के तत्वावधान में जुलूस निकाला गया. 12 पड़हा की ओर से नौ अप्रैल को मुख्य जुलूस निकाला जायेगा.
कुरगी में आयोजित जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में रांची विवि के कुलानुशासक डॉ दिवाकर मिंज शामिल थे. जुलूस में 21 पड़हा राजा गंदरू उरांव, राजेश तिर्की, विश्राम कुजूर सहित कुरगी, कुली, सेमरा, पलमा, भंडरा, चिनारों, पुरियो सहित अन्य गांवों के खोड़हा दलों ने भाग लिया..
अनगड़ा. अनगड़ा, साल्हन, गेतलसूद, हेसल खोपीसरना, चमघटी, गुड़ीडीह, जीदु, महेशपुर, बरवादाग, कांशीडीह, सिरपा, पैका, चतरा, बोंगईबेड़ा स्थित सरना स्थल पर पूजा-अर्चना की गयी. साल्हन व अनगड़ा में आयोजित सरहुल मिलन में विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि सरहुल के दिन हम पूजा कर प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.
सरहुल हमारे व प्रकृति के बीच अटूट रिश्ते का परिचायक है. मौके पर डॉ रिझु नायक, शिबू मुंडा, किशोर मुंडा, सिकंदर अंसारी, परमानंद साहू, प्रदीप मुंडा, वीरेंद्र पाहन, संदीप मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, राजेंद्र मुंडा, राजन पाहन, सुरेंद्र उरांव, बुधराम उरांव, जितेंद्र पाहन, बरतु मुंडा, संजय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
इधर, रांची-मुरी मार्ग पर अनगड़ा, जानुम, नारायणसोसो व हाहे के ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली. पाहन मिलन किया.
मांडर. मांडर में मुख्य शोभायात्रा में मांडर, मांडर बाजारटांड़, कठचांचो, करगे, तिगोई अंबाटोली, हेसल घुघरी, चटवल, कंजिया, हेसमी, सोसई बुढ़ाखुखरा व बंझिला के खोड़हा दल शामिल थे. बाद में मांडर के झखरास्थल पर 21 पाड़हा सरहुल पूजा समिति मांडर की ओर से शोभायात्रा में शामिल पाहनों को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान धर्म गुरु बंधन तिग्गा, प्रमुख अनिता देवी, थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह, अजय भगत, सुका उरांव, लक्ष्मण उरांव, देवनंदन उरांव, बलदेव भगत, बिरसा पहान, मरकुस उरांव, सहदेव उरांव, गोपाल उरांव, वीरेंद्र उरांव, सारू उरांव, मुन्ना उरांव, सुधीर उरांव, दानु उरांव, शंकर उरांव, सुकरा उरांव, एतवा उरांव, विश्वनाथ उरांव, विजय उरांव, दीपू उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
हटिया. सरहुल के अवसर पर हटिया, सिंह मोड़, हेसाग व गीतिलपिढ़ी में सरना स्थलों पर पाहन द्वारा पूजा कर राज्य की खुशहाली की कामना की गयी.
वहीं सरना स्थल से लोग जुलूस के रूप में सिरमटोली सरना स्थल गये. जुलूस में सरना समिति गीतिलपिढ़ी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की झांकी निकाली गयी. मौके पर विधायक चमरा लिंडा, एसपी अजय लिंडा, सरना पूजा समिति के मंजुल केरकेट्टा, विजय भगत, सुषमा केरकेट्टा, मनोज कुमार, संजय चौबे सहित अन्य मौजूद थे.
बुढ़मू. सरहुल धूमधाम से मनाया गया. बिंजा में मिलन समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर सभी ने खिचड़ी का आनंद उठाया. मंगलवार को ठाकुरगांव में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा.
नामकुम : सरहुल पूजा समिति के तत्वावधान में सरहुल ताड़ नामकुम बाजार में सरहुल मनाया गया. यहां क्षेत्र के आरा गेट, जोरार बस्ती, महुआ टोली, नामकुम बस्ती, पाहन टोली, टुंबागुटू की झांकी पहुंची. सरना स्थल पर बिरसा पाहन, किरण सांगा ने झांकी लाने वाले दलों का स्वागत किया. इसके बाद सरहुल गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये गये. मौके पर विधायक रामकुमार पाहन व थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मौजूद थे.
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बिरसा पाहन, उपाध्यक्ष सोनल कच्छप, बलराम कौरियार, आकाश सांगा, अनिल गोप, सतीश पॉल मुंजनी, जिप सदस्य राजेश कच्छप का सहयोग रहा.
पिस्कानगड़ी. 21 पड़हा समिति के नेतृत्व में लोग जुलूस के रूप में देवरी सरना स्थल पहुंचे. वहां सेे मेन रोड होते हुए नारो बाजार गये.
जहां सरहुल मिलन समारोह हुआ. सरहुल समिति नारो द्वारा खोड़हा का स्वागत किया गया. वहीं नगड़ी रामनवमी पूजा समिति, नगड़ी युवा मंच, श्रीराम युवा मंडल, नेशनल एंटी करप्शन एंड अॉपरेशन कमेटी अॉफ इंडिया ने शिविर लगाकर गुड़-चना व शर्बत बांटे. नगड़ी के जुलूस में 21 पड़हा समिति के अध्यक्ष विजय धान, प्रभात तिर्की, रोहित तिर्की, सुनील कच्छप, बांदे उरांव, बबलू तिर्की, रायसेन तिर्की, बुचूवा उरांव, नाथू उरांव व गणेश पाहन शामिल थे. इधर सरना टोली के जुलूस का नेतृत्व मजदूर कल्याण समिति के सचिव राकेश राम ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement