रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह द्वारा की जा रही सख्ती अस्पताल के डॉक्टरों को रास नहीं आ रही है. शुक्रवार दोपहर एक बजे रिम्स के टेलीमेडिसिन हॉल में रिम्स डॉक्टर्स एसोसिएशन की एक बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि डॉक्टरों को जानबूझ कर तंग किया गया, तो वे सामूहिक रूप से वीआरएस ले लेंगे.
Advertisement
रिम्स निदेशक के खिलाफ डॉक्टरों ने मोर्चा खोला, सामूहिक वीआरएस की धमकी दी
रांची : रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह द्वारा की जा रही सख्ती अस्पताल के डॉक्टरों को रास नहीं आ रही है. शुक्रवार दोपहर एक बजे रिम्स के टेलीमेडिसिन हॉल में रिम्स डॉक्टर्स एसोसिएशन की एक बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि डॉक्टरों को जानबूझ कर तंग किया गया, तो वे सामूहिक […]
बैठक में मौजूद चिकित्सकों स्वर में कहा कि निदेशक आये दिन तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं, जिससे वे आजिज आ चुके हैं. निदेशक मरीजों को सही ढंग खाना दे नहीं पा रहे हैं और डॉक्टरों को रिम्स किचेन से खाना खाने का आदेश जारी करते हैं.
कहते हैं कि दोपहर में कोई डॉक्टर घर खाना खाने नहीं जायेगा. डॉक्टरों ने कहा कि रिम्स के संचालन को नियमावली बनी हुई है, जिसमें कार्य अवधि का उल्लेख है. इसके अनुसार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक कार्य अवधि निर्धारित है.
लेकिन, निदेशक फरमान जारी करते हैं कि चिकित्सक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रिम्स में रहेंगे. बैठक में यह बात भी उठी कि निदेशक के फरमान के कारण गुरुवार को सात मरीजों का ऑपरेशन टल गया. चिकित्सक किसी भी सूरत में मरीजों को परेशान नहीं करना चाहते हैं.
जरूरी संसाधन न रहते हुए भी चिकित्सक मरीजों को भरपूर इलाज कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि रिम्स में लगातार मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. लेकिन निदेशक मरीजों बेहतर चिकित्सा के लिए व्यवस्था सुदृढ़ करने की बजाय केवल तुगलकी फरमान जारी करने में लगे हैं.
बैठक में डॉ जेके मित्रा, डॉ प्रभात कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ आरके सिंह, डॉ सीएस प्रसाद, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ केपी सिन्हा, डॉ सरिता तिर्की, डॉ धर्मेंद्र मिश्रा व डॉ निशिथ एक्का समेत दर्जनों डॉक्टर उपस्थित थे.
रिम्स निदेशक द्वारा जारी निर्देशों से नाराज हैं रिम्स के कई वरीय डॉक्टर की बैठक, कहा : चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के बजाय तुगलकी फरमान जारी कर रहे निदेशक रिम्स के संचालन के लिए है नियमावली, उसी के अनुसार काम करेंगे यहां के डॉक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement