Advertisement
रांची : संपत्ति रजिस्ट्री में गड़बड़ी रोकेगा नया सॉफ्टवेयर
रांची : महिलाअों के नाम संपत्ति रजिस्ट्री (निबंधन) में हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए जल्द नया सॉफ्टवेयर तैयार होगा. इसके लिए भू-राजस्व व निबंधन विभाग के अफसरों ने विचार-विमर्श किया है. जल्द ही एनआइसी से बात करके गड़बड़ी रोकने के प्रबंध किये जायेंगे, ताकि एक रुपये टोकन मनी में रजिस्ट्री करानेवाली महिला अगर […]
रांची : महिलाअों के नाम संपत्ति रजिस्ट्री (निबंधन) में हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए जल्द नया सॉफ्टवेयर तैयार होगा. इसके लिए भू-राजस्व व निबंधन विभाग के अफसरों ने विचार-विमर्श किया है. जल्द ही एनआइसी से बात करके गड़बड़ी रोकने के प्रबंध किये जायेंगे, ताकि एक रुपये टोकन मनी में रजिस्ट्री करानेवाली महिला अगर दूसरी रजिस्ट्री में भी इसका लाभ लेती है, तो मामला पकड़ में आये़ फिलहाल सारे अवर जिला निबंधन से कहा गया है कि वे ऐसे मामलों में नजर रखें. अगर इस तरह का लाभ लेनेवाले पकड़ में आते हैं, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी़
सरकार ने 50 लाख रुपये की तक की एक संपत्ति पर महिलाअों से निबंधन शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया था. इसके तहत महिलाअों के नाम रजिस्ट्री होने पर मात्र एक रुपये टोकन मनी ली जा रही है.
अगर 50 लाख से कम लागत की संपत्ति की भी रजिस्ट्री होती है, तो भी एक ही संपत्ति में इस सुविधा का लाभ मिलेगा. लेकिन ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिसमें एक महिला के नाम कई संपत्ति की रजिस्ट्री हुई और सबमें एक रुपये टोकन मनी पर रजिस्ट्री कराने का लाभ लिया गया है. ऐसे में विभाग इस पर विचार कर रहा है कि जिन्होंने गलत तरीके से इसका लाभ लिया है, उनसे राजस्व की वसूली की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement