रांची : श्री महावीर मंडल की कार्यसमिति बैठक रविवार को अपर बाजार में महावीर चौक स्थित दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के सभागार में हुई. बैठक में नयी कार्यसमिति का चुनाव होना था. हालांकि, आदर्श चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए चुनाव के बजाय सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के मनोनयन की बात कही गयी.
Advertisement
पुरानी समिति को बहाल करने पर हुआ हंगामा, हाथापाई की आयी नौबत
रांची : श्री महावीर मंडल की कार्यसमिति बैठक रविवार को अपर बाजार में महावीर चौक स्थित दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के सभागार में हुई. बैठक में नयी कार्यसमिति का चुनाव होना था. हालांकि, आदर्श चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए चुनाव के बजाय सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के मनोनयन की बात कही गयी. इसके बाद जय […]
इसके बाद जय सिंह यादव को अध्यक्ष और ललित नारायण ओझा को मंत्री घोषित किया गया. साथ ही कार्यसमिति के अन्य पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा की गयी. लेकिन, पदाधिकारियों के मनोनयन को लेकर महावीर मंडल के सदस्य दो खेमों में बंट गये. विरोध खेमा पदाधिकारियों के मनोनयन को अवैधानिक बता रहा था.
दोनों खेमों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गयी. हालांकि, इसकी सूचना कोतवाली थाना की पुलिस को मिली और समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस ने मंडल के सदस्यों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. मामला शांत होने के बाद भी महावीर मंडल से जुड़ी रामनवमी शृंगार समिति के अध्यक्ष सागर वर्मा व मंत्री राकेश वर्मा काफी नाराज दिखे.
उन्होंने कहा कि जय सिंह यादव और ललित ओझा ने खुद ही माला पहनकर अपने को अध्यक्ष और मंत्री घोषित कर लिया है. इससे मंडल के अन्य सदस्यों के भावनाओं को ठेस पहुंची है. सागर वर्मा ने विरोध स्वरूप रामनवमी शृंगार समिति के सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने की घोषणा कर दी है.
ये हैं नयी समिति के सदस्य : नयी कमेटी में जय सिंह यादव को अध्यक्ष, ललित नारायण ओझा को मंत्री, राजासेन गुप्ता व महेंद्र जायसवाल को उपाध्यक्ष, सुभाष कुमार साहू, राहुल कुमार सिंह व सुनील रंजन सहाय को सह मंत्री, प्रमोद सारस्वत को कोषाध्यक्ष, प्रेम सिंह को अंकेक्षक, प्रमोद जायसवाल को प्रचार मंत्री व नीलांबर साहु को कार्यालय मंत्री चुना गया.
नयी समिति के गठन पर रामनवमी शृंगार समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, धावन नगर अखाड़ा के राजेश रजक, नकुल तिर्की, पिस्का मोड़ शैलेश्वर दयाल सिंह, पवन गुप्ता, पवन यादव, अशोक वर्मा, बाबूलाल ठाकुर, दीपक सिंह आदि ने बधाई दी.
अध्यक्ष पद पर जय सिंह यादव और मंत्री पद पर ललित ओझा का मनोनयन
विरोधी बोले : खुद माला पहनकर पदाधिकारी बन गये पुरानी समित के लोग
विरोध में रामनवमी शृंगार समिति ने सभी कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की
हाथापाई की सूचना पाकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस
पुरानी समिति को बहाल करने की घोषणा होते ही शुरू हुआ विवाद
महावीर मंडल की आमसभा में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि चूंकि चुनाव का माहौल है और आचार संहिता लगी हुई है. ऐसे में पुरानी कमेटी ही इस वर्ष भी कार्य करेगी. गौरतलब है कि जय सिंह यादव ही पुरानी कमेटी के अध्यक्ष और ललित ओझा मंत्री थे.
यह घोषणा होते ही मंडल के अन्य सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद पूरी आमसभा दो खेमों में बंट गयी और दोनों ओर से धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस लाइन से फोर्स मंगा ली.
फोर्स वहां पहुंची और हंगामा व विरोध कर रहे सदस्यों को हटाया. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. इधर, नयी कमेटी के गठन के बाद अध्यक्ष जय सिंह यादव और मंत्री ललित ओझा ने कहा कि इस वर्ष भी रामनवमी जुलूस धूमधाम से निकाला जायेगा. इस बार के जुलूस में 10 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.
अन्य समितियों ने भी कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की
सागर वर्मा का समर्थन करते हुए थड़पखना अखाड़ा, अपर बाजार के सूरज संगम, अपर बाजार के इमली टोला, भुतहा तालाब की चैती दुर्गा पूजा समिति, श्रद्धानंद रोड के बाल मित्र मंडल, प्यादा टोली अखड़ा समेत अन्य अखाड़ों ने महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव की निंदा की और रामनवमी का महोत्सव नहीं मनाने की घोषणा की है.
वहीं, आमसभा में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, राजासेन गुप्ता, विजय वर्मन, रामधन वर्मन, मनोज खन्ना, पूर्व मंत्री शंकर प्रसाद, मुरारी लाल शर्मा, किशोर साहू, रवींद्र वर्मा, भास्कर वर्मा, दिलीप वर्मा, शंकर साहू, उदय रविदास सहित अन्य ने भी बिना चुनाव के ही मंडल के पदाधिकारियों के मनोनयन की निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement