रांची : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव अगले माह होना है. चुनाव के मद्देनजर स्टेट बार काउंसिल ने इलेक्शन कमेटी के तीन सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें कृष्णमुरारी प्रसाद सिन्हा, अरविंद कुमार सिंह अौर अजय कुमार तिवारी शामिल हैं. इन तीनों को एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी है.
Advertisement
इलेक्शन कमेटी के सदस्यों के नाम घोषित
रांची : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव अगले माह होना है. चुनाव के मद्देनजर स्टेट बार काउंसिल ने इलेक्शन कमेटी के तीन सदस्यों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें कृष्णमुरारी प्रसाद सिन्हा, अरविंद कुमार सिंह अौर अजय कुमार तिवारी शामिल हैं. इन तीनों को एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गयी […]
इसके अलावा बार काउंसिल की अोर से चुनाव पर नजर रखने के लिए राजेश कुमार शुक्ला अौर अमर कुमार सिंह को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही चुनावों के मद्देनजर वर्तमान कमेटी को किसी भी नये निर्णय अौर कार्यों को करने पर पाबंदी लगा दी गयी है.
पहली बार मार्निंग सत्र में होगा चुनाव: एक अप्रैल से सिविल कोर्ट का कामकाज मॉर्निंग सत्र में होगा. एेसे में चुनाव भी सुबह के सत्र में ही होने की संभावना है. सोमवार तक संभावना है कि चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी जाये. इधर संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वे हर टेबल पर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
सिविल कोर्ट का समय सुबह सात बजे से
रांची. सोमवार (एक अप्रैल) से सिविल कोर्ट रांची का समय सुबह सात बजे से दिन के 12 बजे तक होगा. सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में वादों की सुनवाई सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दिन के 10 बजे से 12 बजे तक होगी.
इस संबंध में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जेल प्रशासन तथा रांची जिला बार एसोसिएशन को जानकारी दे दी गयी है. गर्मी के मौसम में यह व्यवस्था एक अप्रैल से 29 जून तक लागू रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement