Advertisement
रांची : दूसरे स्कूल में कराया विद्यार्थियों का नामांकन, अभिभावक नाराज
प्रभात तारा स्कूल को नहीं मिली संबद्धता रांची : धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल (इंग्लिश मीडियम) को आइसीएसइ बोर्ड से एफिलिएशन (संबद्धता) नहीं मिली है. इस कारण विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल में नामांकन कराया गया है. अभिभावकों का आरोप है कि मंगलवार को 8वीं कक्षा का रिजल्ड निकला. रिजल्ट के साथ अभिभावकों से कहा गया […]
प्रभात तारा स्कूल को नहीं मिली संबद्धता
रांची : धुर्वा स्थित प्रभात तारा स्कूल (इंग्लिश मीडियम) को आइसीएसइ बोर्ड से एफिलिएशन (संबद्धता) नहीं मिली है. इस कारण विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल में नामांकन कराया गया है. अभिभावकों का आरोप है कि मंगलवार को 8वीं कक्षा का रिजल्ड निकला. रिजल्ट के साथ अभिभावकों से कहा गया कि आप अपने बच्चों का नामांकन किसी अन्य स्कूल में करा लें.
इस पर अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया.अभिभावकों का कहना था कि स्कूल ने उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. एडमिशन के समय अभिभावकों से कहा गया था कि यहां 12वीं तक पढ़ाई होगी. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर स्कूल के प्राचार्य फादर संजय ने बताया कि स्कूल को आइसीएसइ बोर्ड से संबद्धता नहीं मिली है. स्कूल में 8वीं कक्षा में कुल 27 बच्चे थे, जिसमें 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और सात विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हैं.
जो 20 विद्यार्थी सफल हुए है, उसमें 11 विद्यार्थियों का नामांकन संत फ्रांसिस स्कूल हरमू में और 09 विद्यार्थियों का नामांकन संत जेवियर्स स्कूल में कराया गया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा जिन विद्यार्थियों के पास नामांकन का पैसा नहीं था, उसे अपनी जवाबदेही पर नामांकन कराया गया. बस की भी सुविधा मुहैया करायी जा रही है.
जो सात विद्यार्थी 8वीं में असफल हुए है, उन्हीं के अभिभावक गलत आरोप लगा रहे हैं. अगर स्कूल को संबद्धता मिल भी जाता, तो उन्हें असफल होने के कारण उसी कक्षा में दोबारा शिक्षा प्राप्त करना पड़ता है. स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों और अभिभावकों को परेशान नहीं कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement