Advertisement
रांची : 307 आवेदनों की हुई जांच 147 कर्मी अनफिट मिले
कर्मचािरयों को ड्यूटी से मुक्त किये जाने का मामला 16 कर्मचारियों को हल्का कार्य करने की सलाह रांची : चुनाव से मुक्त करने से संबंधित 307 आवेदनों की मंगलवार को जांच की गयी. इनमें से 147 कर्मचारियों काे अनफिट किया गया. वहीं, 16 कर्मचारियों को चिकित्सकों द्वारा हल्का कार्य करने की सलाह दी गयी है. […]
कर्मचािरयों को ड्यूटी से मुक्त किये जाने का मामला
16 कर्मचारियों को हल्का कार्य करने की सलाह
रांची : चुनाव से मुक्त करने से संबंधित 307 आवेदनों की मंगलवार को जांच की गयी. इनमें से 147 कर्मचारियों काे अनफिट किया गया. वहीं, 16 कर्मचारियों को चिकित्सकों द्वारा हल्का कार्य करने की सलाह दी गयी है.
शेष 144 कर्मचारी फिट घोषित किये गये हैं. दिन के 12 बजे से तीन बजे तक जांच कार्य किया गया. जांच के दौरान गाइनी, ऑर्थो, कैंसर से संबंधित मरीज आये. जांच के लिए अलग-अलग विभाग के चिकित्सकों की टीम बनायी गयी थी. जांच टीम में गाइनी में डॉ तनुश्री, आर्थो में डॉ आलोक, फिजिशियन में डॉ एके झा व डॉ एचआर सिंह के अलावा आंख में डॉ वत्सल व इएनटी में डॉ अंशु ने जांच की. इससे पूर्व 93 आवेदनों की जांच की गयी थी.
जांच के लिए उपायुक्त राय महिमापत रे ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया था. मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बाद ही ऐसे आवेदकों को चुनाव में ड्यूटी दी जाये या नहीं, इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा. सिविल सर्जन को सभी की मेडिकल रिपोर्ट कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement