20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये कैसा है होली का बाजार, विग और मोदी मास्क की कैसी है डिमांड

रांची : होली का बाजार रांची में सज गया है. दुकानदार कह रहे हैं इस बार बाजार थोड़ा मंदा है. खरीदारी कई चीजों की हो रही है. मास्क से लेकर पिचकारी तक तरह- तरह की चीजें बाजार में बिक रही है. यह होली राजनीतिक भी है. कई चीजें बाजार में बिकरही हैं जिनका राजनीति से […]

रांची : होली का बाजार रांची में सज गया है. दुकानदार कह रहे हैं इस बार बाजार थोड़ा मंदा है. खरीदारी कई चीजों की हो रही है. मास्क से लेकर पिचकारी तक तरह- तरह की चीजें बाजार में बिक रही है. यह होली राजनीतिक भी है. कई चीजें बाजार में बिकरही हैं जिनका राजनीति से भी खूब रिश्ता है. मोदी पिचकारी, राहुल मास्क , मोदी मास्क जैसी कई चीजों की बाजार में खूब डिमांड है

रांची के अपर बाजार में मोदी मास्क की बिक्री खूब हो रही है. कई जगहों पर डिमांड इतनी है कि दुकानों से यह मास्क खत्म हो गये हैं. अगर बाजार में बिक रही चीजों की कीमत जानना चाहते हैं तो प्रभात खबर के फेसबुक लाइव पर आइये. हमने लाइव बातचीत में दुकानों से बाजार के हाल, राजनीति और होली और इस होली में उत्साह पर बात की है.
पिचकारी की कीमत 30 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की है. अगर इससे ज्यादा कीमत की पिचकारी चाहेंगे तो वो भी बाजार में मिलेगी. रंग 10 रुपये के पैकेट से लेकर 150 रुपये तक की कीमत की अबीर उपलब्ध है. रंग की डिब्बी भी 10 रुपये से लेकर अलग- अलग तरह के रंग और वजह के आधार पर रंग बाजार में उपलब्ध है.
मास्क और विग की बात करें तो 10 रुपये में साधारण प्लास्टिक के मास्क उपलब्ध हैं. 250 रुपये में अच्छे मास्क भी उपलब्ध हैं इससे ज्यादा भी कीमत के मास्क मौजूद हैं. विग 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की कीमत है. बाजार में दुकानदार यह कह रहे हैं कि इस बार बाजार में मंदी है लेकिन गांव से लोग आकर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि शहर के लोगों ने इन चीजों की खरीदारी कम कर दी है जिसका सीधा असर बाजार में पड़ा है. दूसरी तरफ गांव वालों की भी क्रय क्षमता कम हुई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें