रांची: एसएसपी प्रभात कुमार ने राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए सिटी डीएसपी पीएन सिंह और डीएसपी नवल किशोर शर्मा के नाम की अनुशंसा की. एसएसपी ने डीआइजी प्रवीण सिंह के पास यह प्रस्ताव भेजा. पर डीआइजी ने सिर्फ डीएसपी नवल किशोर शर्मा का नाम ही पुलिस मुख्यालय को भेजा. इसकी जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी ने डीजीपी को पत्र लिखा है.
डीएसपी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि एसएसपी ने उनके नाम की अनुशंसा से संबंधित प्रस्ताव गत 17 मई को डीआइजी के पास भेजा था. एक माह बीतने के बावजूद डीआइजी ने प्रस्ताव जोनल आइजी के पास नहीं भेजा.
डीएसपी ने लिखा है.. वे (सिटी डीएसपी) 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. राष्ट्रपति पदक के लिए उनके पास यह अंतिम मौका है. उनकी सेवा उत्कृष्ट कोटि की रही है. उन्हें वर्ष 2008 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला चुका है. वे राष्ट्रपति पदक पाने की पूरी योग्यता रखते हैं.