Advertisement
रांची : भतीजे ने कुदाल से की चाचा की हत्या
भूमि विवाद में दिया गया घटना को अंजाम, आरोपी फरार रांची/हटिया : जमीन विवाद में एक भतीजे ने कुदाल से हमला कर चाचा की हत्या कर दी. मृतक हरिशंकर साहू (55 वर्ष) जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के राधा अर्चना अपार्टमेंट, ओवरिया रोड में रहते थे. हत्या के बाद आरोपी भवानी साहू फरार हो गया. घटना गुरुवार […]
भूमि विवाद में दिया गया घटना को अंजाम, आरोपी फरार
रांची/हटिया : जमीन विवाद में एक भतीजे ने कुदाल से हमला कर चाचा की हत्या कर दी. मृतक हरिशंकर साहू (55 वर्ष) जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के राधा अर्चना अपार्टमेंट, ओवरिया रोड में रहते थे. हत्या के बाद आरोपी भवानी साहू फरार हो गया. घटना गुरुवार की सुबह सवा नौ बजे की है. भवानी साहू विशाखापत्तनम में सीआइएसएफ में कार्यरत है़ मृतक की पत्नी ने भवानी साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. जगन्नाथपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
गुरुवार की सुबह नौ बजे हरिशंकर साहू अपनी पत्नी विभा देवी के साथ ओवरिया रोड स्थित अपनी विवादित जमीन को देखने गये थ़े वहां पहले से बलराम साहू, भवानी साहू व रंजीत साहू के अलावा और दो-तीन लोग खड़े थे़
इस दौरान हरिशंकर साहू का उसके भाई बलराम साहू के साथ बकझक होने लगा. इसके बाद बलराम साहू के बेटे भवानी साहू ने हरिशंकर साहू के सिर पर कुदाल से हमला कर उनकी हत्या कर दी़ इस दौरान बीच बचाव कर रही विभा देवी को भी चोट लगी है़ जगन्नाथपुर पुलिस ने विभा देवी का इलाज डोरंडा सदर अस्पताल में कराया़
क्या है मामला : घटना की चश्मदीद गवाह मृतक की पत्नी विभा देवी ने पुलिस को बताया कि हमारी पुस्तैनी जमीन पर बलराम साहू व उसके परिवारवालों ने कब्जा कर लिया है़ वे लोग मेरे पति हरिशंकर साहू को जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे थे़ बंटवारा का विवाद पांच-छह वर्षों से है.
इस जमीन पर केस भी चल रहा है़ बलराम साहू का बेटा भवानी साहू छुट्टी में घर आया हुआ है और वह विवादित जमीन पर घर बना रहा था. काम को रोकने के लिए जगन्नाथपुर थाना को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन काम बंद नहीं कराया गया. गुरुवार को भी विवादित जमीन पर जाने से पहले चांदनी चौक स्थित हटिया टीओपी नंबर 2 को सूचना दी गयी थी कि विवादित जमीन पर काम चल रहा है. हमलोग वहीं जा रहे हैं, फिर भी पुलिस नहीं पहुंची. वहां जाने पर बलराम साहू बेटे ने मेरे पति की हत्या कर दी.
सूचना के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की : मृतक की पुत्री प्रीति प्रियंका ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मुख्यमंत्री, एसएसपी, हटिया डीएसपी एवं जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. मेरे पापा ने बुधवार शाम में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को बताया था कि कोर्ट में मामला चलने के बाद भी काम हो रहा है़ काम रोकने के लिए ही गुरुवार की सुबह पापा व मां टीओपी को सूचना देकर उक्त जमीन पर गये थे. प्रीति ने बताया कि मेरा भाई प्रेम प्रतीक नेवी में कार्यरत है़ं उसे हत्या की सूचना दे दी गयी है़
आठ घंटे थाना में ही पड़ा रहा शव
प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के कारण करीब आठ घंटे तक शव थाना में ही पड़ा रहा़ सुबह 9:30 बजे शव को थाना लाया गया. शाम छह बजे तक शव थाना में ही पड़ा रहा़ बाद में मामला दर्ज होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement