रांची : मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. राज्य के कई इलाके में 22 से 24 फरवरी तक बारिश हो सकती है. एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 22 फरवरी को दक्षिणी तथा मध्य झारखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इनमें रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा शामिल हैं.
वहीं 23 फरवरी को इन जिलों के अलावा पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. जबकि 24 फरवरी को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. खासकर रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा.