रांची़ : सत्र के अंतिम दिन विपक्ष नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से भिड़ गया़ विपक्ष श्री सिंह की उस टिप्पणी पर भड़का हुआ था, जिसमें उन्होंने बुधवार को कहा था कि हेमंत सोरेन और प्रदीप यादव पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं चाहते है़ं इन्होंने सीएम से कहा है कि इनको स्थायी मत कीजिए हमारी राजनीति समाप्त हो जायेगी़ हेमंत ने बुधवार को हुई चर्चा की प्रोसीडिंग की कॉपी दिखाते हुए कहा कि सीपी सिंह का आरोप लगाना सही नहीं है़ इसको प्रोसीडिंग का हिस्सा बना दिया गया है़ इसे तत्काल रिकाॅर्ड से हटायें और मंत्री माफी मांगे़ं श्री यादव ने कहा कि विधानसभा में बिना तथ्यों व प्रमाण के आरोप लगाना सही नहीं है़ हमलोगों ने ऐसा कुछ कहा है, तो उसका प्रमाण दे़ं विपक्ष भी कोई आरोप मंत्री पर लगायेगा, तो उससे संबंधित प्रमाण देने होंगे़ उधर, सीपी सिंह ने कहा कि मैंने कहा था, यह सत्य है़ इंकार नहीं कर रहा हू़ं मैं भी लॉ ग्रेजुएट हू़ं
जब मैंने बोला था, तब ये मौन क्यों रह गये़ आपने तब खंडन क्यों नहीं किया़ मंत्री श्री सिंह का कहना था कि विपक्ष भी कई तरह की बातें करता है, उस समय कोई प्रमाण होता है क्या़ पूरे मामले में विपक्ष हो-हल्ला करने लगा़ इसके बाद स्पीकर ने मामला संभालते हुए कहा कि कुछ गलत होगा, तो समीक्षा कर हटा लिया जायेगा़
अंतिम पायदान पर हैं सीपी बाबू : चर्चा के दौरान प्रदीप यादव ने कहा कि ऐसे भी सीपी सिंह उम्र के अंतिम पायदान पर है़ं उनकी इस टिप्पणी पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति जतायी़ इसके बाद श्री यादव ने मामला संभालते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब है कि 50 के बाद हर कोई चौथाई की ओर होता है़ मैं भी पचास पार कर गया हू़ं मेरे कहने का दूसरा मतलब नहीं था़ इतना कहने पर ठहाके भी लगे़ उधर, स्पीकर का कहना था कि प्रोसीडिंग की कॉपी सबको मिलती है़ मंत्री जी को भी गयी होगी़ तब मंत्री ने कहा कि चार साल में मुझे कभी प्रोसीडिंग की कॉपी नहीं मिली है़