Advertisement
रांची : वाहनों की जांच में मापदंडों का पालन नहीं कर रहे ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर
रांची : वाहनों के फिटनेस की जांच करनेवाले केंद्रों में तय मापदंडों के पालन नहीं किया जा रहा है. वाहनों की पूरी जांच किये बिना ही फिटनेस सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है. पिछले दिनों ओरमांझी स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में हुई जांच के बाद यह मामला सामने आया है. जांच के बाद रांची के मोटर […]
रांची : वाहनों के फिटनेस की जांच करनेवाले केंद्रों में तय मापदंडों के पालन नहीं किया जा रहा है. वाहनों की पूरी जांच किये बिना ही फिटनेस सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है. पिछले दिनों ओरमांझी स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर में हुई जांच के बाद यह मामला सामने आया है. जांच के बाद रांची के मोटर यान निरीक्षक( एमवीआइ) ने फिटनेस केंद्र को नियमों के अनुसार प्रत्येक वाहनों की सभी बिंदुओं की जांच के बाद ही प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने केंद्र को प्रत्येक दिन की रिपोर्ट भी भेजने को कहा है. एमवीआइ ने अपनी जांच रिपोर्ट परिवहन आयुक्त, संयुक्त परिवहन आयुक्त को भेज दी है.
जानकारी के मुताबिक विभागीय निर्देश के बाद एक टीम ओरमांझी स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस केंद्र की जांच के लिए गयी थी. इसमें एनआइसी, परिवहन विभाग के अधिकारी व रांची के एमवीआइ शामिल थे. जांच के दौरान पाया गया कि इस केंद्र में वाहनों की जांच में नियमों का पालन नहीं हो रहा है. वाहनों की अधूरी जांच ही की जा रही है.
ये गड़बड़ियां मिलीं
अवैध और खराब ढांचे की जांच नहीं होती
टायरों की स्थिति की जांच नहीं होती
ब्रेक टेस्ट में फेल रहने के बावजूद फिटनेस देने की सिफारिश
बिना वाहनों की जांच के लॉन इन में फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा
स्पीड गवर्नर की जांच नहीं की जाती
किसी भी वाहन के प्रदूषण स्तर की जांच नहीं की जाती
वाहनों के साइलेंसर की जांच नहीं की जाती
प्रेशर हॉर्न की जांच नहीं
जांच में उपयोग की जाने वाली मशीनों की समरी रिपोर्ट नहीं दी जाती
जांच के लिए वाहनों का आवेदन अधूरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement