11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : लोस प्रभारियों के साथ बैठक में गिलुवा ने बनायी चुनावी रणनीति

रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने पार्टी के लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठक की. दुमका परिसदन में हुई बैठक में लोकसभा के सभी 14 सीटों पर सांगठनिक तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ ही आनेवाले चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. श्री गिलुवा ने कहा कि राज्य की सभी 14 […]

रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने पार्टी के लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठक की. दुमका परिसदन में हुई बैठक में लोकसभा के सभी 14 सीटों पर सांगठनिक तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ ही आनेवाले चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी.
श्री गिलुवा ने कहा कि राज्य की सभी 14 सीटों पर पार्टी जीत हासिल करेगी. पार्टी ने अपनी सांगठनिक रचना मजबूत कर ली है. कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क यात्रा के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों से संपर्क स्थापित करेंगे. पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाखों नये सदस्य बनाने का निर्णय लिया है. संपर्क यात्रा में कार्यकर्ता नये सदस्यता बनाने का भी कार्यक्रम चलायेंगे.
लिखी जा रही है विकास की नयी गाथा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से विकास की नयी गाथा लिखी जा रही है. पिछले साढ़े चार वर्षों में देश और प्रदेश में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई सुविधा के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल हुई है. लोककल्याण की योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. गांव, गरीब, किसान का जीवनस्तर में सुधार हुआ.
घर- घर बिजली, गैस कनेक्शन, शौचालय से ग्रामीण जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आया है. प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों गरीब बेघरों को पक्की छत मिली है. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, सांसद समीर उरांव, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री व विधायक अनंत ओझा, विरंची नारायण, अशोक भगत, संजय सेठ, शेखर अग्रवाल, बालमुकुंद सहाय, सत्येन्द्र सिंह, कर्नल संजय सिंह मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें