Advertisement
लगातार प्रयास से ही कारोबार में वृद्धि होगी
हाथियों के लिए बनाये जायेंगे पांच अंडर पास रांची-टाटा रोड प्रोजेक्ट के दलमा क्षेत्र में होगा निर्माण इस बार के टेंडर में शामिल किया गया है इस प्रोजेक्ट को रांची. रांची-टाटा रोड प्रोजेक्ट के दलमा क्षेत्र में हाथियों के लिए पांच अंडर पास बनेंगे. इसका प्रस्ताव पहले ही तैयार हुआ था, लेकिन पांच वर्षों के […]
हाथियों के लिए बनाये जायेंगे पांच अंडर पास
रांची-टाटा रोड प्रोजेक्ट के दलमा क्षेत्र में होगा निर्माण
इस बार के टेंडर में शामिल किया गया है इस प्रोजेक्ट को
रांची. रांची-टाटा रोड प्रोजेक्ट के दलमा क्षेत्र में हाथियों के लिए पांच अंडर पास बनेंगे. इसका प्रस्ताव पहले ही तैयार हुआ था, लेकिन पांच वर्षों के दौरान इस पर कोई काम नहीं हो सका. न ही टेंडर में इसे शामिल किया गया था.
अब एनएचएआइ ने नये सिरे से इस सड़क को बनवाने के लिए अलग-अलग हिस्सों का प्रोजेक्ट तैयार कराया है. इसमें हाथियों के क्रॉस करने के लिए पांच अंडर पास का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है. साथ ही जारी टेंडर में इस प्रोजेक्ट को भी शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि इस इलाके में हाथियों की अधिक गतिविधियों को देखते हुए अंडर पास बनाये जा रहे हैं, ताकि उनका रूट प्रभावित न हो.
हाथी अंडर पास के माध्यम से सड़क के दूसरी ओर चले जायें. बालीगुमा इलाके में ही सारे अंडर पास बनाये जायेंगे. यह पाया गया है कि इसी इलाके में हाथियों का आना-जाना होता है. दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कुल 2.66 हेक्टेयर की जमीन की जरूरत है. इसके लिए भी आवश्यक कार्रवाई की गयी है. मुख्यमंत्री ने हाथियों के अंडर पास के लिए एनएचएआइ के अफसरों से बात की थी. उन्होंने कहा था कि इसे प्राथमिकता से लेते हुए अंडर बाइपास का निर्माण कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement