Advertisement
रांची : आगामी चुनाव को लेकर ईएलसी को सक्रिय करने में लगा जिला प्रशासन
रांची : अागामी लोकसभा चुनाव को लेकर रांची जिला प्रशासन ने जिला में ईएलसी (इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब) को सक्रिय करने का काम शुरू कर दिया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रांची जिला में ईएलसी व चुनाव पाठशाला का गठन किया गया है. स्कूल व कॉलेजों में इएलसी व मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला बनायी […]
रांची : अागामी लोकसभा चुनाव को लेकर रांची जिला प्रशासन ने जिला में ईएलसी (इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब) को सक्रिय करने का काम शुरू कर दिया है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रांची जिला में ईएलसी व चुनाव पाठशाला का गठन किया गया है. स्कूल व कॉलेजों में इएलसी व मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला बनायी गयी है. रांची जिला में 50 ईएलसी तथा 20 चुनाव पाठशाला का गठन किया गया है.
इनका कार्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का है. आयोग के निर्देशानुसार ईएलसी का प्रमुख स्कूल व कॉलेज के प्राचार्य को तथा चुनाव पाठशाला का प्रमुख संबंधित बीएलओ को बनाया गया है. रांची जिला प्रशासन द्वारा इसे जिला के हर उच्च विद्यालयों व कॉलेजों के अलावा सभी मतदान केंद्रों पर चालू करने का प्रयास किया जा रहा है.
ईएलसी स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी : स्कूल-कॉलेजों में गठित ईएलसी को निर्देश किया गया है कि स्कूल स्तर पर ‘सुगम मतदान’ विषय पर पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करना है. सभी स्कूलों से प्राप्त पेंटिंग व स्लोगन के उपरांत विधानसभावार दो पेंटिंग व दो स्लोगन का चयन किया जायेगा.
इसके बाद जिला स्तर पर एक पेंटिंग व एक स्लोगन का चयन करते हुए उसे राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. राज्य स्तर पर चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जायेगा, जहां राष्ट्रपति द्वारा चयनित छात्रों को पुरस्कृत
किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement