Advertisement
ओरमांझी अनुमंडल निर्माण समिति के गठन का निर्णय
समिति सीएम को सौंपेगी मांग पत्र ओरमांझी : सद्भावना समिति ओरमांझी की बैठक अध्यक्ष प्रो आदित्य साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें ओरमांझी प्रखंड को अनुमंडल बनाने की संभावनाओं पर विमर्श किया गया. उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि ओरमांझी प्रखंड अनुमंडल बनने की सारी अर्हता रखता है. स्वतंत्रता सेनानी शहीद टिकैत उमरांव […]
समिति सीएम को सौंपेगी मांग पत्र
ओरमांझी : सद्भावना समिति ओरमांझी की बैठक अध्यक्ष प्रो आदित्य साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें ओरमांझी प्रखंड को अनुमंडल बनाने की संभावनाओं पर विमर्श किया गया. उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि ओरमांझी प्रखंड अनुमंडल बनने की सारी अर्हता रखता है.
स्वतंत्रता सेनानी शहीद टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी की जन्मभूमि व कर्मभूमि के रूप में जाने जानेवाले ओरमांझी को दो अक्तूबर 1952 को तत्कालीन बिहार के समय प्रखंड बनाया गया था. वैसे में इसका ऐतिहासिक महत्व भी रहा है.
बैठक में अनुमंडल निर्माण समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. समिति शीघ्र मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेगी. बैठक में डाॅ पारसनाथ महतो, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बालक पाहन, पूर्व प्रमुख चंपा देवी, मो एहसान अंसारी, भरत प्रसाद गुप्ता, शैलेंद्र मिश्र, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र साही, वीणा देवी, सोमर उरांव, प्रमोद सिंह, अंजित महतो, इम्तियाज ओहदार, मोतीलाल महतो, प्रकाश जायसवाल, कुद्दुस अंसारी, उदय वर्मा, गफ्फार अंसारी, अब्दुल सत्तार अंसारी, दिलीप मेहता, शिव प्रसाद साहू, शंकर महतो, धनीलाल महतो, रिजवान अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement