Advertisement
रांची : तबादले के विरोध में ट्रेड यूनियनों की सभा
रांची : सीसीएल में 24 डाटा इंट्री ऑपरेटरों के अलावा 76 कामगारों का तबादला मगध-आम्रपाली में कर दिया गया है. इसके विरोध में मंगलवार को ट्रेड यूनियनों की आमसभा दरभंगा हाउस परिसर में हुई. सभा की अध्यक्षता सीटू के श्रीकांत शर्मा ने की. सभा को संबोधित करते हुए एनसीओइए (सीटू) के महासचिव आरपी सिंह ने […]
रांची : सीसीएल में 24 डाटा इंट्री ऑपरेटरों के अलावा 76 कामगारों का तबादला मगध-आम्रपाली में कर दिया गया है. इसके विरोध में मंगलवार को ट्रेड यूनियनों की आमसभा दरभंगा हाउस परिसर में हुई.
सभा की अध्यक्षता सीटू के श्रीकांत शर्मा ने की. सभा को संबोधित करते हुए एनसीओइए (सीटू) के महासचिव आरपी सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा सभी नियम-कानून को ताक पर रख कर अविवेकपूर्ण ढंग से तबादला किया गया है.
उन्होंने कहा कि तीन साल से भर्ती मैट्रिक पास और उससे ऊपर की शिक्षा प्राप्त सभी मजदूरों (इनमें ग्रेजुएट इंजीनियर भी शामिल हैं) का तबादला कर दिया गया है.
कैटेगरी-1 जनरल मजदूर के पद पर केवल मगध आम्रपाली क्षेत्र में इस आधार पर ट्रांसफर किया गया कि रेलवे ब्रिज (रेलवे ओवरब्रिज) में काम करने के लिए पढ़े-लिखे लोगों की जरूरत है. वहां पहले से ही जरूरत से ज्यादा (सरप्लस) कामगार पदस्थापित हैं. जेसीएससी की बैठक में प्रबंधन ने साल भर में 200 आवास बना लेने का वादा किया था.
पर तीन साल बीत जाने के बाद भी आवास तो दूर नक्शा भी नहीं बना है. सभा में सीटू, एटक, एचएमएस, द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन आदि के नेताओं ने हिस्सा लिया. सभा में मिथिलेश सिंह, जनार्दन सिंह, जगन्नाथ साहू, यूपी सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, रोहित, राकेश व ओमप्रकाश मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement