Advertisement
ओरमांझी : कुच्चु मेला के उदघाटन समारोह में सांसद रामटहल चौधरी ने कहा, अपनी संस्कृति बचायें रखें
ओरमांझी : हमें अपनी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. इसके लिए पुराने धरोहर को बचाना होगा. युवा नशामुक्त समाज के लिए आगे आयें, तभी समाज आगे बढ़ेगा. उक्त बातें राज्य के ऐतिहासिक कुच्चू मेला का उद्घाटन समारोह में सांसद रामटहल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि बुधवार को कही. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा […]
ओरमांझी : हमें अपनी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. इसके लिए पुराने धरोहर को बचाना होगा. युवा नशामुक्त समाज के लिए आगे आयें, तभी समाज आगे बढ़ेगा.
उक्त बातें राज्य के ऐतिहासिक कुच्चू मेला का उद्घाटन समारोह में सांसद रामटहल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि बुधवार को कही. विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि हमारी संस्कृति ही अपनी पहचान है. इससे पूर्व सांसद, विधायक व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया.
मेला स्थल पर जतरा खूंटा की पूजा गांव के महेंद्र पाहन ने रंगुवा मुर्गा की बली देकर की. मेला में मिनी सर्कस, काठ का घोड़ा, रामढेलुआ, नाव का झूला सहित बच्चों के लिए कई आकर्षक खिलौने की दुकानें सजी थी. नागपुरी आॅर्केस्ट्रा में ग्रामीण थिरक रहे थे. रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. बुजुर्गों का मानना है कि पहले लोग अच्छी फसल होने पर मेला में खुशी का इजहार करते थे. ग्रामीणों में मेला में ही नये रिश्ते का शुभारंभ करने की परंपरा है.
इस अवसर पर जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष रणधीर चौधरी, थाना प्रभारी संतोष कुमार, कांके जिप सदस्य अनिल टाइगर, नसीब लाल महतो, मनोज वाजपेयी, मुखिया बीना देवी, समुद्र पाहन, पारसनाथ भोगता, आनंद चौधरी, दिलेश्वर साहू, प्रमोद कुमार, नरेंद्र कुमार, रामबृक्ष महतो, खालिक खान आदि उपस्थित थे. मेला के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, प्रेम कुमार, बिनोद कुमार, अमित राज, कुलदीप साहू, भानु प्रताप, रामप्यारे महतो, नागेंद्र प्रसाद, शिवेश राज, जितेंद्र साहू, विजय आनंद, संदीप कुमार, महेंद्र महतो ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement