9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मानव तस्करी की शिकार लड़की की मौत, दिल्ली से लाया गया शव

रांची/हटिया : रांची से दिल्ली ले जायी गयी मानव तस्करी की शिकार श्रद्धा नायक (16 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक हरिजन मुहल्ला की रहनेवाली थी. तीन साल पहले ले जाया गया था दिल्ली: श्रद्धा को तीन वर्ष पूर्व मानव तस्कर राजकिशोर मिर्धा उर्फ बेला काम […]

रांची/हटिया : रांची से दिल्ली ले जायी गयी मानव तस्करी की शिकार श्रद्धा नायक (16 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक हरिजन मुहल्ला की रहनेवाली थी.
तीन साल पहले ले जाया गया था दिल्ली: श्रद्धा को तीन वर्ष पूर्व मानव तस्कर राजकिशोर मिर्धा उर्फ बेला काम करने के लिए दिल्ली ले गया था.
गुरुवार को श्रद्धा का शव दिल्ली से ट्रेन के जरिये रांची लाया और उसके घर सुबह 5:30 बजे पहुंचा दिया. राजकिशोर ने परिजनों को बताया कि श्रद्धा की तबीयत खराब थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इधर मामले में मृतका के चचेरे भाई भूषण नायक ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा का शव देखने के बाद पता चला कि उसका पेट चीरा हुआ था. लगता है कि मानव तस्करों ने उसके शरीर का अंग भी बेच दिया है.
यह भी बताया कि नौ वर्ष पहले बड़ी बहन भारती नायक को राजकिशोर मिर्धा काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले गया था, लेकिन आज तक वह घर नहीं लौटी. पूछने पर बताता है कि वह शादी कर अपने परिवार के साथ खुश है. उसकी चिंता छोड़ दो. इधर, श्रद्धा की मौत से हरिजन मुहल्ला में मातम पसरा हुआ है. उसके माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका था. वह ममेरे तथा चचेरे भाई के साथ रहकर पली-बढ़ी थी.
नायक टोली में रहता है आरोपी, पुलिस ने भेजा जेल
ग्रामीणों ने बताया कि राजकिशोर मिर्धा नायक टोली में ही झोपड़ी बना कर परिवार के साथ रहता है. वह कुछ दिन पहले बच्चा चोरी कर भाग रहा था, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया था. लेकिन पुलिस ने उसे जेल नहीं भेजा. फिलहाल भूषण नायक के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही राजकिशोर के खिलाफ अपहरण सहित अन्य मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें