Advertisement
रांची : सेना बहाली के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी
रांची : सेना में बहाली के नाम पर रांची और रामगढ़ सहित दूसरे स्थानों के युवकों से ठगी की बात सामने आयी है. मामले में रविवार को ठगी के शिकार कुछ युवक खेलगांव थाना पहुंचे और मामले में लिखित शिकायत की. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की […]
रांची : सेना में बहाली के नाम पर रांची और रामगढ़ सहित दूसरे स्थानों के युवकों से ठगी की बात सामने आयी है. मामले में रविवार को ठगी के शिकार कुछ युवक खेलगांव थाना पहुंचे और मामले में लिखित शिकायत की. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर सकती है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवकों का आरोप है कि उन्हें सेना में बहाली के लिए पैसा देने के लिए पहले सिल्लीगुड़ी बुलाया गया था. वहां से युवकों को दिल्ली ले जाया गया. इसके बाद दिल्ली में युवकों ने रुपये का भुगतान किया. एक युवक का आरोप है कि उससे तीन लाख से अधिक रुपये लिये गये हैं. ठगी के आरोपियों के बारे भी पुलिस को जानकारी दी गयी है, जिसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है.
फर्जी आइडी पर रेलवे का ई-टिकट बेचने वाला गिरफ्तार
रांची़ हटिया स्टेशन रोड स्थित गुरप्रीत सिंह सलूजा की दुकान सह ट्रैवल एजेंसी सलूजा मोबाइल में रविवार कोआरपीएफ व सीआइबी की टीम ने छापेमारी की़ इस छापामारी में फर्जी आइडी व व्यक्तिगत आइडी पर आरक्षित रेलवे का ई-टिकट अधिक कीमत पर बेचने का मामला प्रकाश में आया है़ इसके बाद टीम ने ट्रैवल एजेंसी के संचालक गुरप्रीत सिंह सलूजा को गिरफ्तार कर लिया है़ उसके पास से 1,23, 693 रुपये की टिकट जब्त किया गया है़ इसके साथ ही उसके पास से कंप्यूटर व फर्जी आइडी भी बरामद किया गया है़ इस छापेमारी में आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद वर्धन, दारोगा दीपक कुमार व आरपीएफ व सीआइबी के कर्मचारी व जवान शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement