Advertisement
तालाब में मिला महिला का शव प्रेमी फरार, हत्या की अाशंका
पतरातू : पतरातू थाना अंतर्गत हफुआ गांव स्थित कब्रिस्तान के पास तालाब में मंजरी देवी (50 वर्ष) का तैरता शव मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पतरातू थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, एएसआइ आरपी शर्मा सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को थाना ले आो. शव काे पोस्टमार्टम […]
पतरातू : पतरातू थाना अंतर्गत हफुआ गांव स्थित कब्रिस्तान के पास तालाब में मंजरी देवी (50 वर्ष) का तैरता शव मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पतरातू थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, एएसआइ आरपी शर्मा सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को थाना ले आो. शव काे पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया.
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह गांव के लोग जब तालाब के पास से गुजरे रहे थे तभी लोगों ने महिला का शव तालाब में तैरते हुये देखा. मौके पर जुटी भीड़ ने शव की शिनाख्त की. लोगों ने बताया कि यह शव हफुआ गांव निवासी स्व. ठेंगरा गंझू की पत्नी मंजरी देवी (50 वर्ष) का है. इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी.
सूचना मिलने पर मृत महिला का बेटा जलेश्वर गंझू व कृष्णा गंझू समेत भाई व मां भी मौके पर पहुंचे. मां ने बताया कि मंजरी देवी शुक्रवार को मेहमानी के लिए बोल कर घर से निकली थी. उसके बाद वह घर नहीं आयी. सोमवार को उसका शव तालाब में मिला.
हत्या की अाशंका
हफुआ गांव के लोगों ने मंजरी देवी की हत्या की अाशंका जतायी. लोगों ने बताया कि मृतक मंजरी देवी के शरीर पर चोट के निशान हैं. साथ ही जब उसका शव निकाला गया तो उसके साड़ी से एक बड़ा पत्थर भी बांधा हुआ निकला. इससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या कर शव को पत्थर से बांध कर तालाब में डूबा दिया गया.
प्रेमी फरार
लोगों ने पुलिस को बताया कि हफुआ पंचायत के बंधाटोला निवासी मंगरू करमाली के साथ मृतक मंजरी देवी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस मंगरू करमाली के घर पहुंची तो पड़ोसियों ने बताया कि मंगरू गंझू सात-आठ दिन से घर से गायब है.
नहीं अपनाने पर खायी थी जहर
मृतक मंजरी देवी के कुंवारे मंगरू गंझू के साथ प्रेम प्रसंग का परिवार वालों ने विरोध किया और मंजरी देवी को घर से निकाल दिया. इसके बाद मंजरी देवी प्रेमी के घर पहुंच गयी. प्रेमी द्वारा भी नहीं अपनाये जाने पर मंजरी देवी ने जहर खा लिया था. आनन-फानन में प्रेमी ने उसका इलाज करा कर मंजरी के मायके पालू गांव पहुंचा दिया.
पति का भी शव मिला था पानी में तैरता
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2016 में मृतक मंजरी देवी अपने पति ठेंगरा गंझू के साथ मेहमानी में हेन्देगीर मेढ़ी पताल गयी थी. इसी क्रम में ठेंगरा गंझू गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद ठेंगरा गंझू का शव केरेडारी थाना अंतर्गत दामोदर नदी में तैरता हुआ मिला था.
थाना प्रभारी ने कहा
पतरातू थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना हत्या प्रतित हो रहा है. महिला के परिजनों द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement