Advertisement
रांची : सीसीएल में अब संडे को कर्मियों को मिलेगी छुट्टी
रांची : सीसीएल प्रबंधन ने संयुक्त सलाहकार संचालन समिति (जेसीएससी) की बैठक में तय किया है कि रविवार छुट्टी का दिन माना जायेगा. इस दिन काम करनेवाले कर्मियों को दो दिनों का वेतन दिया जायेगा. पूर्व में सीसीएल के एरिया में जो भी आदेश निकला है, उसे रद्द माना जायेगा. शनिवार को मुख्यालय में बैठक […]
रांची : सीसीएल प्रबंधन ने संयुक्त सलाहकार संचालन समिति (जेसीएससी) की बैठक में तय किया है कि रविवार छुट्टी का दिन माना जायेगा. इस दिन काम करनेवाले कर्मियों को दो दिनों का वेतन दिया जायेगा. पूर्व में सीसीएल के एरिया में जो भी आदेश निकला है, उसे रद्द माना जायेगा.
शनिवार को मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें मजदूर यूनियनों ने बताया कि संडे को होली डे नहीं माने जाने से सभी एरिया के मजदूरों में नाराजगी है.
काम नहीं हो रहा है. इससे परेशानी हो रही है. प्रबंधन ने मजदूरों की बात को स्वीकार करते हुए संडे को होली डे मान लिया. प्रबंधन ने कहा कि यह व्यवस्था वहीं लागू होगी, जहां बहुत जरूरत होगी. बैठक में सभी एरिया से कैटगरी-1 को सुरक्षाकर्मी के रूप में तैयार करने के लिए मांगी गयी सूची का विरोध मजदूर यूनियनों के सदस्यों ने किया. उन्होंने कहा कि करीब दो हजार कर्मियों को बुलाया गया है. इसमें कई महिलाएं भी हैं. प्रबंधन ने तय किया है कि इन कर्मियों को ट्रेनिंग देकर सुरक्षाकर्मी बनाया जायेगा. यूनियन के इस शिकायत पर सीएमडी नाराज हो गये. उन्होंने कहा कि प्रबंधन को इस मामले को पूरी जानकारी नहीं है.
फिलहाल इसे स्थगित किया जायेगा. इस तरह का कोई निर्णय फिलहाल प्रबंधन नहीं लेगा. केवल मगध-आम्रपाली से ही 183 कर्मियों को इसके लिए बुलाया गया है. बैठक में प्रबंधन से सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र के साथ-साथ यूनियन नेता आरपी सिंह, लखन लाल महतो, अशोक यादव, ललन सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement