8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : गांधी जयंती पर स्वराज स्वाभिमान यात्रा शुरू करेंगे सुदेश, गांव में गुजारेंगे रात, चौपाल में होगी चर्चा

दो अक्तूबर को होगी शुरुआत. पहले चरण में मांडू से टुंडी जायेंगे,11 दिनों में 11 प्रखंड पहुंचेंगे, दो हजार किमी करेंगे पदयात्रा रांची : पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर स्वराज स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करेंगे. यात्रा के माध्यम से श्री महतो पूरे […]

दो अक्तूबर को होगी शुरुआत. पहले चरण में मांडू से टुंडी जायेंगे,11 दिनों में 11 प्रखंड पहुंचेंगे, दो हजार किमी करेंगे पदयात्रा
रांची : पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर स्वराज स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करेंगे. यात्रा के माध्यम से श्री महतो पूरे राज्य का दौरा करेंगे.
यात्रा कई चरणों में होगी़ पार्टी की ओर से बताया गया कि पूरे यात्रा के दौरान आजसू अध्यक्ष दो हजार किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे़ इस दौरान राज्य के तीन सौ ब्लॉक और नगर पंचायतों के पांच हजार गांवों से गुजरते हुए लोगों से सीधा संवाद करेंगे़ श्री महतो दो अक्तूबर को मांडू के हेसालौंग में झारखंड आंदोलनकारी जयंत गांगुली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत करेंगे़
मांडू से निकलने वाली यात्रा गोमिया, बेरमो, डुमरी, सिंदरी होते हुए 11 अक्तूबर को टुंडी पहुंचेगी़ वह पहले चरण में 11 दिनों में 11 प्रखंड, 55 पंचायत, 200 गांव होते हुए 150 किमी की पदयात्रा करेंगे़ पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि पहले चरण में ही एक लाख लोगों से सीधा संवाद करेंगे़ इधर, पार्टी ने श्री महतो के स्वराज स्वाभिमान यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है़ प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है़ हर प्रखंड में यात्रा की जोरदार तैयारी करने और लोगों को गोलबंद करने का निर्देश दिया गया है़ पार्टी स्तर पर कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की रणनीति भी बनायी गयी है़
लोगों से करेंगे सीधा संवाद
पंचायत प्रतिनिधि, छात्र,मजदूर किसान प्रतिनिधियों से करेंगे बात
पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो अपनी यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे़ पंचायत प्रतिनिधि, छात्र, मजदूर, किसानों से बात करेंगे़ महिला समूहों को भी पार्टी एकजुट करेगी़ महिलाओं के अधिकार पर विमर्श करेंगे़ ग्रामसभा, पारंपरिक व्यवस्था और झारखंड में इसे शासन प्रशासन कितना प्रभावी समझता है और बनाया है, इस पर लोगों की राय जानेंगे़ यात्रा के दौरान महात्मा गांधी स्वराज और सत्ता के विकेंद्रीकरण पर लोगों से बात करेंगे़ किसानों और छात्रों की समस्या सुनेंगे़
गांव में रात गुजारेंगे, चौपाल में होगी चर्चा
पार्टी की ओर से जानकारी दी गयी िक स्वराज यात्रा के दौरान आजसू सुप्रीमो श्री महतो झारखंड आंदोलनकारी, स्वतंत्रता सेनानी व समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के यहां रात्रि विश्राम करेंगे़ वह गांव में ही रात गुजारेंगे़ गांवों के अखड़ा या चौपाल में स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा़ इसमें गांवों के लोग शामिल होंगे़ झारखंड की मूल विरासत व परंपरा की अहमियत को सामने लाने की कोशिश की जायेगी़
कब-कहां से गुजरेगी यात्रा
दो और तीन अक्तूबर : मांडू, चार और पांच अक्तूबर : गोमिया, छह अक्तूबर : बेरमो, सात–आठ अक्तूबर : डुमरी, नौ–10 अक्तूबर : सिंदरी, 11 अक्तूबर : टुंडी़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel