Advertisement
प्रभात खबर से विशेष बातचीत: शाहनवाज ने कहा- पीएम मोदी के नाम से बड़ा है उनका काम, इस बार मिलेगी 400 से ज्यादा सीटें
आसानी से जीतेंगे चुनाव पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मंगलवार को राजधानी में थे़ वह एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे़ शाहनवाज भाजपा के उन गिने-चुने नेताओं में हैं, जो विपक्षी दलों के प्रहार का जवाब देने के लिए प्रचार माध्यमों में मोर्चा संभाल रहे है़ं […]
आसानी से जीतेंगे चुनाव
पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मंगलवार को राजधानी में थे़ वह एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे़ शाहनवाज भाजपा के उन गिने-चुने नेताओं में हैं, जो विपक्षी दलों के प्रहार का जवाब देने के लिए प्रचार माध्यमों में मोर्चा संभाल रहे है़ं
वे आनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं, विपक्ष के आरोपों का जवाब देने में आक्रामक भी़ उनका मानना है कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष कहीं नहीं होगा़ भाजपा को आसान जीत मिलेगी़ भाजपा की चुनावी रणनीति, मुद्दों और विपक्ष के आरोपों सहित बिहार की राजनीति के आयाम पर प्रभात खबर के लिए आनंद मोहन ने बातचीत की़
Q. 2014 का चुनाव, तो नरेंद्र मोदी के नाम पर निकल गया, अब पांच वर्षों के काम का हिसाब देना होगा़
सही है कि हमने 2014 का चुनाव नरेंद्र मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व में लड़ा. उनके नेतृत्व कौशल और उस पर जनता का विश्वास भी मिला़ वह विश्वास अब और मजबूत हुआ है़ आपने सुना ही होगा, राम के नाम से बड़ा है राम का काम़ ठीक उसी तरह मोदी के नाम से बड़ा है, मोदी का काम़ हमारी सरकार ने विकास कर दिखाया है़
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने विकास किया है़ जनता को किये गये वादे पूरे हुए है़ं हर क्षेत्र में विकास हुआ है़ करोड़ों लोगों की दुआ प्रधानमंत्री के साथ है़ 23 करोड़ जनता विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुई है़ उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कौशल विकास सहित कई योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा है़ पहले जिनके साथ नाइंसाफी होती थी, उनको इंसाफ मिला है़ पिछले चुनाव में हमारे पास चार करोड़ कार्यकर्ता थे. इस बार नौ करोड़ नये कार्यकर्ता बने है़ं हम चुनाव आसानी से जीतेंगे़
Q. विपक्ष तो विकास के मुद्दे पर ही आपको घेर रहा है़
विपक्ष के नेता देश में भ्रम फैला रहे है़ं कांग्रेस देश की तरक्की पर दाग लगाना चाहती है़ जनता ने पिछले लोकसभा चुनाव में सत्ता नहीं दी, तो विपक्ष के लायक भी नहीं सोचा़ राहुल गांधी राफेल-राफेल चिल्ला रहे है़ं कांग्रेस के एजेंटों को काम नहीं मिला तो, डील नहीं हुई थी़ राफेल का समझौता कांग्रेस के समय से ही है़ इसमें 70 कंपनियां थी़ं अंबानी अकेले नहीं थे़
Q. मैंने तो राफेल मामले का जिक्र भी नहीं किया, आप वहां आ गये़ राफेल का जिन्न है क्या़? कांग्रेस पूरे मामले को सार्वजनिक करने की मांग कर रही है़
यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है़ इसके सारे पहलुओं को सामने नहीं लाया जा सकता है़ कई चीजें सार्वजनिक नहीं की जा सकती है़ं नरेंद्र मोदी की सरकार पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है़ भ्रष्टाचार पर इस सरकार में लगाम लगी है़ कांग्रेस की सरकार ने देश की सुरक्षा को कमजोर कर रखा था़ वायुसेना में खरीदारी नहीं हो रही थी़
यूपीए की सरकार ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाये है़ं यह भी गजब बात है कि ओलांद के बयान से पहले राहुल गांधी को सब कुछ मालूम चल जाता है कि वह क्या कहेगा़ देश की सुरक्षा के साथ अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है़
Q. पिछले चुनाव में भाजपा ने जोर शोर से कहा था कि कालाधन आयेगा़ अब विपक्ष कालेधन का हिसाब मांग रही है़ कहा गया था कि लोगों के खाते में 15 लाख आयेगा.
नरेंद्र मोदी ने कभी नहीं कहा था कि 15 लाख रुपये सबके खाते में दिये जायेंगे या डाले जायेंगे. उनका यह कहना था कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण विदेशों में इतना कालाधन है कि वह आ गया तो सबके खाते में 15 लाख होंगे़ एक-एक आदमी को पैसे देने की बात नहीं थी, इसे तो समझना चाहिए़ कालाधन आया है़ विकास में खर्च हो रहा है़ आज जो सड़कें बन रही है़ं अस्पताल बन रहे है़ं इनके पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती थी़ नरेंद्र मोदी की सरकार ने नोटबंदी की, यह भी उसी कड़ी का एक अभियान था़ तीन लाख फर्जी कंपनियां पकड़ी गयी़ं
अन एकाउंटेड मनी था, वह बैंक में आया, कालाधन ही था़ लाखों करोड़ रुपये बैंकों में जमा हुए, वह क्या था़ हमने देश की अर्थव्यस्था को रास्ते पर लाने का काम किया. बिना टैक्स का पैसा बाजार में था़ आज लाखों करोड़ों रुपये टैक्स के रूप में जमा हुए़ यह सब कालाधन ही तो बाहर आया है़
Q. महंगाई पर सरकार लगाम नहीं लगा सकी़ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है़ं विपक्ष इस मुद्दे पर आपको घेर रही़
केंद्र की सरकार ने महंगाई पर लगाम लगायी है़ कांग्रेसी शासन में महंगाई चरम पर थी. हमने उसे नियंत्रित किया है़ पहले बाजार निरंकुश था, आज उस पर अंकुश लगा है़ गरीबों को राहत दी गयी है़ पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार पर तय होती है़ अंतरराष्ट्रीय बाजार में डाॅलर के मुकाबले रुपया गिरा है़ हमें ज्यादा कीमत देनी पड़ रही है़ ऐसा नहीं है कि केवल इससे भारत बल्कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन सहित कई देश प्रभावित है़ं आज विश्व में मोदी की साख बढ़ी है़ हम वैश्विक परिस्थिति को नियंत्रित करने की स्थिति में है़ं
Q. आज सांप्रदायिक सौहार्द्र को लेकर सवाल उठते है़ं विपक्ष कहता है कि अल्पसंख्यक डरे हुए है़ं
कौन अल्पसंख्यक डरा है़ पारसी, जैन कौन अल्पसंख्यक डरा है?
Q. अल्पसंख्यक में मुसलमान भी आते हैं. विपक्ष उनकी ही बात करता है़ शायद आप समझ कर समझना नहीं चाह रहे?
आज भारत से ज्यादा कहीं मुसलमान सुरक्षित नहीं है़ हमारे देश में पाकिस्तान और अरब देशों से ज्यादा मुसलमान रहते है़ं कौन इनको डरा रहा है, कांग्रेसी बताये़ं सउदी अरब में मुसलमानों की क्या स्थिति है़ यमन में क्या हाल है़ शिया-सुन्नी लड़ रहे है़ं सांप्रदायिक सौहार्द्र कहीं कमजोर नहीं हुआ है़ देश में शांति बहाल है़ गो हत्या गलत है. पशु हत्या गलत है़ गौ हत्या के नाम पर भीड़ हत्या कर दे, तो यह भी गलत है़ इसकी निंदा तो होनी ही चाहिए, इसकी इजाजत कोई नहीं देगा़
Q. बिहार में भाजपा अपने बूते खड़ी नहीं हो सकी़ नीतीश कुमार आज भी आपकी मजबूरी है़ं
वहां भाजपा अपने बूते ही खड़ी है़ हम पिछली बार 31 सीटें लाये थे. इस बार हम नीतीश कुमार के साथ मिल कर चुनाव लड़ना चाहते है़ं कोई मजबूरी नहीं है़ दोनों का साथ रहना जरूरी है़ हम एक दूसरे की ताकत है़ं
Q. मतलब आप जदयू को बिहार में नौ सीटें देंगे़ 31 तो खुद जीत लेते है़ं?
ऐसा हमने नहीं कहा़ सीटों को लेकर बातचीत चल रही है़ बात फाइनल है़ गठबंधन होगा़ हम बिहार ही नहीं पूरे देश में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे़ 400 से ज्यादा सीट लायेंगे़ कांग्रेस डबल का डिजिट भी नहीं छू पायेगी़ हमें 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट आयेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement