Advertisement
रांची : खूंटी रेप मामले के आरोपी ने मांगी जमानत
रांची : खूंटी रेप कांड के आरोपी फादर अल्फोंस ने हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इससे पहले खूंटी की निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी. याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ पुलिस ने जो आरोप लगाया है, वह गलत है. उन्होंने जमानत की सुविधा देने का आग्रह किया […]
रांची : खूंटी रेप कांड के आरोपी फादर अल्फोंस ने हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इससे पहले खूंटी की निचली अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी. याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ पुलिस ने जो आरोप लगाया है, वह गलत है. उन्होंने जमानत की सुविधा देने का आग्रह किया है.
उल्लेखनीय है कि खूंटी जिले के अड़की प्रखंड के कोचांग में पांच युवतियों से कथित पत्थलगड़ी समर्थकों ने बंदूक दिखा कर गैंगरेप किया गया था. युवतियां स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी थीं तथा मानव तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रही थीं. युवतियां जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक करने के लिए कोचांग गयी थीं. इसी दौरान दुष्कर्मियों ने युवतियों को पकड़ लिया, जबकि पुरुष कलाकारों के साथ मारपीट की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement