15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच में हुआ खुलासा, इंडो डेनिश टूल रूम में नेताओं व अफसरों के रिश्तेदारों की हुई नियुक्ति

शकील अख्तर रांची : इंडो डेनिश टूल रूम (आइडीटीआर) जमशेदपुर और पटना में नेताओं और अफसरों के रिश्तेदारों की नियुक्तियां होने की सीबीआइ को जानकारी मिली है. इनमें गिरिराज सिंह समेत पांच नेताओं के करीबी और इंडो डेनिश टूल रूम के डीजीएम आशुतोष कुमार के 36 रिश्तेदार शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि डीजीएम आशुतोष के […]

शकील अख्तर
रांची : इंडो डेनिश टूल रूम (आइडीटीआर) जमशेदपुर और पटना में नेताओं और अफसरों के रिश्तेदारों की नियुक्तियां होने की सीबीआइ को जानकारी मिली है. इनमें गिरिराज सिंह समेत पांच नेताओं के करीबी और इंडो डेनिश टूल रूम के डीजीएम आशुतोष कुमार के 36 रिश्तेदार शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि डीजीएम आशुतोष के कार्यकाल में नियमित और संविदा पर कुल 115 नियुक्तियां हुई थी. आशुतोष के खिलाफ आय से अधिक 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच सीबीआइ कर रही है . इसी क्रम में नियुक्तियों में गड़बड़ी की सूचना मिली. सीबीआइ ने नियुक्ति समिति के सदस्यों से पूछताछ की.
इसके बाद डीजीएम आशुतोष कुमार के एक रिश्तेदार आशीष कुमार ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने का बावजूद उसे एडमिन असिस्टेंट के पद पर नियुक्त कर लिया गया था.
सीबीआइ जांच में फंसने के बाद आशुतोष की वित्तीय शक्तियां जब्त कर ली गयी थी. हालांकि एक सप्ताह पहले ही पटना टूल रूम के प्रभारी जीएम के रूप में वित्तीय शक्तियां वापस कर दी गयीं.
गिरिराज सिंह के भतीजे प्रियेश की भी हुई नियुक्ति : नियुक्तियों की इस सूची में नेता गिरिराज सिंह के रिश्तेदार प्रियेश आंनद भी शामिल है. वह उनके चचेरे भाई स्व कृष्णपाल सिंह का बेटा बताया जाता है.
वहीं झारखंड आवास बोर्ड के चर्चित रिटायर्ड इंजीनियर बीके लाल के बेटे अमिताभ कुमार की भी नियुक्ति हुई है. इंजीनियर बीके लाल के कार्यकाल के दौरान आशुतोष और उनके पिता को आवास बोर्ड का फ्लैट आवंटित किया गया था. आशुतोष के पिता के नाम पर आवास बोर्ड में एक फ्लैट(एस-6/4) पहले से आवंटित था. बाद में आशुतोष के नाम पर फ्लैट संख्या एचआइजी-7,एचएफ-1/3 और पिता के नाम पर फ्लैट संख्या एचआइजी-7एचएफ-1/19 आवंटित कर दिया गया. यह नियमत: गलत है.
कौन हैं आशुतोष कुमार
आशुतोष कुमार इंडो डेनिश टूल रूम मेें सीनियर मैनेजर के पद पर नियुक्त हैं. उन्हें तदर्थ रूप से डीजीएम बनाया गया. भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में तदर्थ व्यवस्था एक साल तक के लिए ही प्रभावी है. हालांकि वह कई वर्षों से तदर्थ रूप से डीजीएम बने हुए हैं.
सीबीआइ ने वर्ष 2016 में इनके खिलाफ अपनी आमदनी से 1.40 करोड़ रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद इनसे वित्तीय शक्तियां छीन ली गयी थी. 18 सितंबर 2018 को आदेश जारी कर इन्हें पटना स्थित टूल रूम के प्रभारी जीएम का वित्तीय शक्तियां दे दी गयीं. हालांकि भ्रष्टाचार के मामले में अभी इनके खिलाफ जांच जारी है.
तकनीकी प्रशिक्षण देता है आइडीटीआर
जमशेदपुर स्थित इंडो डेनिश टूल रूम (आइडीटीआर) में रोजगार उन्मुख तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिये जाते हैं. डेनमार्क सरकार के सहयोग से 80 के दशक में इसकी स्थापना की गयी थी. वर्तमान में भारत सरकार ने इसका नाम बदलकर एमएसएमई टूल रूम कर दिया है. यहां केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं. संस्थान में प्रशिक्षण के साथ पार्ट-पुर्जों का उत्पादन भी होता है.
करीबी लोगों की नियुक्ति का ब्योरा
नियुक्त व्यक्ति का नाम संबंध
संतोष कुमार आशुतोष कुमार के भाई
मनीष कुमार ठाकुर आशुतोष कुमार के रिश्तेदार
अमिताभ कुमार इंजीनियर बीके लाल के पुत्र
अभिषेक कुमार आशुतोष कुमार का रिश्तेदार
सुमित सिंह पूर्व जीएम एसएस कोहली के पुत्र
अमित ठाकुर आशुतोष के चचेरे साढु
नटवर कुमार आशुतोष के चचेरे भाई
प्रियेश आनंद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई का बेटा
पंकज कुमार एक पूर्व पत्रकार का भाई
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel