13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया गया प्रकृति पर्व करमा

कांके : राजहंस क्लब व नवयुवा समिति सेमरटोली के तत्वावधान में बुधवार देर रात्रि करमा पूर्व संध्या सह पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा व समाजसेवी माणिक तिर्की ने दीप जला कर किया. श्री बैठा ने कहा कि करमा महोत्सव प्रकृति से जुड़ा सांस्कृतिक धरोहर […]

कांके : राजहंस क्लब व नवयुवा समिति सेमरटोली के तत्वावधान में बुधवार देर रात्रि करमा पूर्व संध्या सह पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा व समाजसेवी माणिक तिर्की ने दीप जला कर किया. श्री बैठा ने कहा कि करमा महोत्सव प्रकृति से जुड़ा सांस्कृतिक धरोहर है.
आदिवासी समुदाय के पुरखों ने भाई-बहनों के प्रेम और फसलों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से करम राजा को आराध्य देव चुना. करम महोत्सव करमा और धरमा नाम के दो भाइयों को कर्म और धर्म का प्रतीक मान कर पूजा जाता है. बिंदु पहान ने करमा पर्व के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस मौके पर समिति से जुड़ी महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक नागपुरी गीत संगीत प्रस्तुत किये.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मांदर, ढोल व नगाड़ों की थाप पर लोग जम कर थिरके. इस मौके पर कई बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में सोनू मुंडा, नवीन तिर्की, सुरेंद्र लिंडा, अजय तिर्की, वीरेन महतो आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अरविंद टोप्पो, अध्यक्ष सालिक खलखो, उपाध्यक्ष मुन्नी गाड़ी, सचिव नीरज टोप्पो, उपसचिव प्रदीप मुंडा सहित सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.
बेड़ो : प्रकृति पर्व करमा का त्योहार गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में उल्लास, आस्था, विश्वास के साथ पूजा-अर्चना कर मनायी गयी. आदिवासियों ने गांव के अखड़ा में व सदानों ने घर के आंगन में करमा डाली की स्थापना कर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की. बहनों ने भाई की सलामती और प्यार को अक्षुण्ण रखने के लिए निर्जला व्रत रखा. महिलाओं व किशोरियों ने मांदर की थाप पर रात भर झूमर खेला.
ओरमांझी : आरटीसी कॉलेज व शिवाजी प्रतिभा उच्च विद्यालय दड़दाग में गुरुवार को प्रकृति पर्व करमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि रांची सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि करमा प्रकृति से जुड़ा त्योहार है. अपनी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. कहा कि युवा नशा त्यागें, तभी गांव व समाज का भला होगा. मौके पर करमा पूजा दड़दाग गांव के संजय पाहन ने कराया.
महोत्सव के तहत जावा डाली प्रतियोगिता हुई. मौके पर प्रखंड प्रमुख जयगोविंद साहू, रणधीर चौधरी, माला कुमारी, डाॅ पारस नाथ महतो, डाॅ रुद्रनारायण महतो, मानकी राजेंद्र साही, धनीलाल महतो, विकोधर महतो, रीता देवी, प्रो प्रेमनाथ मुंडा, प्रो योगेन्द्र ठाकुर, भीम महतो, बचनदेव कुमार, रामरतन महतो, रामदास साहू, राजेश्वर महतो, फणींद्र महतो आदि उपस्थित थे.
ओरमांझी : कुरुम सरना पतरा में गुरुवार को करमा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता दिलीप नायक ने की. मौके पर मुख्य अतिथि खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने करमा पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला. साथ ही उपस्थित लोगों को करमा पूजा की शुभकामनाएं दी.
पिस्कानगड़ी : भाई-बहन के प्रेम और प्रकृति का पर्व करमा नगड़ी समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया. लोग घरों और गांव के अखरा में करम डाली की पूजा-अर्चना की. बहनें दिन भर उपवास में रहने के बाद शाम में करम डाली की पूजा कर अपने भाइयों के लंबी उम्र की कामना की. कटहल मोड़ स्थित चौरा टंगरा में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. लोग करम पूजा के बाद मांदर की थाप पर आदिवासी गीत व नृत्य किये. इस अवसर पर बली भगत, राजकुमार भगत, मुकेश भगत, सुनील शाहदेव, मंटू सिंह, धर्मेंद्र किशोर आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
चान्हो : प्रखंड के चोरेया डोम्बाटोली में गुरुवार को करमा पर्व के अवसर पर करमा जतरा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न गांव के लोगों ने करम पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. जतरा की शुरुआत एतवा पहान ने की. बताया गया कि जंगल से करम की डाली काट कर आनेवाले वाले युवक इस जतरा में जमा होते हैं. यहां उनका स्वागत होता है इसके पश्चात वे यहां से अपने-अपने गांव की ओर रवाना होते हैं.
मौके पर चरवा भगत, साही उरांव, नारू उरांव, परना उरांव, लोधा उरांव, बुधवा उरांव, अंगनु उरांव, प्रकाश उरांव आदि मौजूद थे.
रातू : रातू व आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को करमा पूजा की धूम रही. महिलाओं ने अखरा में करम डाली स्थापित कर पूजा कर भाई की लंबी आयु की कामना की. वहीं काठीट़ांड़, आमट़ांड़, सरना नगर, झखराट़ांड़, काटू, लहना, पुरियो, परहेपाट, कन्नौज, तारुप, हुरहुरी, पाली, चितरकोटा, पंडरा, गुडू, तिगरा, बाजपुर, हिसरी, बिजूलिया, सुंडील, चटकपुर, पिर्रा, फुटकलटोली, सिमलिया, नवासोसो, कमड़े, झिरी गांव के अखरा में करम डाली स्थापित कर सामूहिक पूजा की गयी. इस अवसर पर शनिवार को डंडई हेहल व रविवार को होचर में ईंद जतरा लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें