18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : एडवोकेट्स एसोसिएशन का चुनाव आज, 1230 मतदाता डालेंगे वोट, जानिए किस पद के लिए कितने उम्मीदवार

सुबह 10.30 से शाम चार बजे तक मतदान होगा तैयारी पूरी, मतदान के लिए दो बूथ बनाये गये हैं रांची : झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को है. सुबह 10.30 से शाम चार बजे तक मतदान होगा. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रिटर्निंग ऑफिसर […]

सुबह 10.30 से शाम चार बजे तक मतदान होगा
तैयारी पूरी, मतदान के लिए दो बूथ बनाये गये हैं
रांची : झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को है. सुबह 10.30 से शाम चार बजे तक मतदान होगा. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रिटर्निंग ऑफिसर मृणाल कांति राय व मुकेश कुमार ने देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
मतदान के लिए दो बूथ बनाये गये हैं. एक बूथ में एक बार में आठ मतदाता वोट डाल सकेंगे. कुल 1230 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान की समाप्ति के बाद मतगणना शुरू होगी. उधर, मतदान की पूर्व संध्या पर उम्मीदवारों में प्रचार की होड़ लगी रही. हाइकोर्ट कैंपस में उम्मीदवार दिनभर मैन-टू-मैन संपर्क कर वोट मांग रहे थे. रात में मोबाइल फोन, एसएमएस, फेसबुक, वाट्सएप से उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क कर रहे थे.
किस पद के लिए कितने उम्मीदवार
अध्यक्ष पद के लिए छह, उपाध्यक्ष के लिए सात, महासचिव के लिए 10, कोषाध्यक्ष के लिए तीन, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए चार, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए छह, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के लिए छह व संयुक्त सचिव (प्रकाशन) के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं. कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
ये उम्मीदवार मैदान में
अध्यक्ष पद : वरीय अधिवक्ता एमएम पाल, वरीय अधिवक्ता आरएसपी सिन्हा, वरीय अधिवक्ता राज नंदन सहाय, अभय कुमार चर्तुवेदी, राजीव कुमार, ऋतु कुमार.
उपाध्यक्ष पद : अंजनी कुमार वर्मा, महेश कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, सुचेंद्र प्रसाद, विजय शंकर प्रसाद. महासचिव पद : अशोक कुमार सिन्हा, अवनीश रंजन मिश्र, बिनोद सिंह, किशोर कुमार सिंह, मुकेश बिहारी लाल, नवीन कुमार, नवीन कुमार सिंह, संजीव ठाकुर, शैलेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार.
कोषाध्यक्ष पद : आनंद कुमार पांडेय, धीरज कुमार, राजीव आनंद
सह कोषाध्यक्ष पद : अशोक कुमार पांडेय, बीरेंद्र वर्मन,धर्मेंद्र कुमार मल्तियार, निवेदिता कुंडू.
संयुक्त सचिव प्रशासन पद : अमित सिन्हा, संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, आशीष वर्मा, मोती गोप, प्रिया श्रेष्ठ.
संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद : गौरीशंकर प्रसाद, जय शंकर तिवारी, अमरेश कुमार, विपुल दिव्या, मो जैद अहमद, संजय कुमार पांडेय.
संयुक्त सचिव प्रकाशन पद : शिव सुंदर प्रसाद कुशवाहा, विनय कुमार तिवारी, अशोक कुमार, नवीन कुमार सिंह, प्रवीण कु पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय.
कार्यकारिणी पद के उम्मीदवार : अभिषेक आनंद, आदित्य रमण, आकाश दीप, अमरेंद्र प्रधान, अमृता कुमारी, अर्पित कुमार, बक्शी विभा, विश्वंभर महतो, दिनेश चौधरी, हरदेव प्रसाद सिंह, कन्हैया लाल ओझा, कौशल किशोर मिश्र, मदन प्रसाद, माधव प्रसाद, मोहन कुमार दुबे, मनोज कुमार भगत,मो अब्दुल वहीब, नलिनी झा, नवल किशोर पांडेय, नीतू सिंह, प्रमोद कुमार चौधरी, प्राण प्रणय, राधाकृष्ण गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राजेंद्र राम रविदास, रमेश कुमार, सदीश उज्ज्वल बेक, सरधु महतो, शालिनी कुमारी, श्रीप्रकाश झा, सुधांशु कुमार देव, विशाल कुमार.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel